'मैं कोई बालाजी नहीं, जो फूंक मार दूं और पानी आ जाए...', पानी की कमी पर ये क्या बोल गए मंत्रीजी

Rajasthan News: भयंकर गर्मी के कारण राजस्थान हीट वेव का सामना कर रहा है. इस वजह से प्रदेश की जनता जल संकट का बड़े स्तर पर सामना कर रही है. इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री के बयान ने सबको हैरत में डाल दिया है.

Social Media
India Daily Live

Rajasthan News: राजस्थान में भयंकर गर्मी और हीट वेव के कारण जल आपूर्ति की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. कई शहरों में जल आपूर्ति भी ठप हो गई है. पानी की किल्लत दूर करने के लिए महंगे दामों पर टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं. इस सबके बीच राजस्थान सरकार के मंत्री ने विवादित बयान दिया है. अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं बालाजी नहीं हूं जो फूंक मारूं और पानी आ जाए. 

पानी की बढ़ रही लगातार मांग 

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीते साल मानसून में औसत बारिश 543.43 एमएम रही. वहीं, साल 2022 में मानसून में औसत बारिश 668.74 एमएम रही. सरकार ने कम वर्षा के कारण पिछले साल 13 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित किया था. उन्होंने कहा कि दो सालों के भीतर पानी के कनेक्शन में भी बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2022 में जहां पानी के कनेक्शन की संख्या 45.72 लाख थी जो बढ़कर 52.50 लाख से ज्यादा हो गई है. ऐसे में लगातार पानी की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है. 

 

प्रार्थना है कि अच्छी बरसात हो

राजस्थान सरकार में मंत्री चौधरी साहब ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि इस साल समय से मानसून आ जाए और अच्छी बरसात हो, नहीं तो आने वाले समय में हालात कठिन हो सकते हैं. उन्होंने इसके अलावा पानी के बचाव पर भी ध्यान देने का लोगों से आग्रह किया. वे बोले कि मैं बालाजी नहीं जो फूंक मारूं और पानी आ जाए.

 

कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के मंत्री चौधरी ने जल संकट के लिए कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में पूर्वी राजस्थान नहर प्रोजेक्ट पर कोई काम नहीं हुआ है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.बीजेपी की सरकार आने के बाद हमने इस प्रोजेक्ट को लेकर अहम कदम उठाए हैं. आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.