menu-icon
India Daily

Watch Video: गाड़ी से उतरकर संसद के अंदर जा रहे थे राजनाथ सिंह, तेजी से पास आए राहुल गांधी और दिया तिरंगा

वीडियो में जब राजनाथ सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर संसद के अंदर जाते दिख रहे हैं, तभी राहुल गांधी तेजी से आते हैं और उनके हाथ में तिरंगा देते हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह राहुल गांधी को देखकर मुस्कराए और दोनों के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rahul Rajnath
Courtesy: Social Media

संसस का शीतकालीन सत्र हंगामेदार चल रहा है. दोनों सदन में बार-बार कार्यवाही ठप हो रही है. इस बीच विपक्ष के नेताओं ने एक बार फिर से संसद के बाहर अपना विरोध जताया. इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए. जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह परिसार में आए तो राहुल गांधी ने उन्हें तिरंगा भेंट किया. 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में जब राजनाथ सिंह अपनी गाड़ी से उतरकर संसद के अंदर जाते दिख रहे हैं, तभी राहुल गांधी तेजी से आते हैं और उनके हाथ में तिरंगा देते हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह राहुल गांधी को देखकर मुस्कराए और दोनों के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत हुई.


इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस नेता, बीजेपी नेता और यहां तक की सिक्योरिटी भी हंसते नजर आए. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सदन के बाहर विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष के सदस्यों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सदन चले और अदानी मामले सहित सभी मुद्दों पर चर्चा हो. राहुल गांधी ने अदानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

व्यवधानों के लिए कौन जिम्मेदार?

संसद में लगातार हो रहे व्यवधानों के लिए कौन जिम्मेदार है, इस पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने तिरंगा और गुलाब के फूल लेकर कहा, हम स्पीकर (ओम बिरला) के पास जा रहे हैं. सदन चलाने की गुहार लगा रहे हैं. इससे पहले दिन में, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा गांधी परिवार को अमेरिका स्थित अरबपति जॉर्ज सोरोस से जोड़ने वाली "अपमानजनक टिप्पणी" को चिह्नित करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखकर मांग की कि सदन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए टिप्पणियों को हटाया जाए.