menu-icon
India Daily

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश से तबाही, समुद्र बनी सड़कें; वीडियो में देखें भयानक मंजर

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली राजमार्ग पर भारी बर्फबारी और बारिश के कारण करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं. तेज बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया है, जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kullu-Manali Rain Video
Courtesy: Twitter

Himachal Pradesh Kullu-Manali: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है और प्रमुख सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग और ब्लॉक हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में दैनिक जीवन बाधित हो गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @GoHimachal_ नाम के अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि हिमाचल के कुल्लू-मनाली इलाके में बर्फबारी और बारिश की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है और सामने से ऑल्टो कार वहां से गुजर रही है. पानी इतना भर गया है कि गाड़ी के पहिए आधे पानी में डूब चुके हैं.

कुल्लू-मनाली में मौसम खराब

जानकारी के लिए बता दें,  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में मौसम खराब होने की वजह से करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे कुल्लू, लाहौल और स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों सहित कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है. कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है, अखाड़ा बाजार और गांधी नगर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.

सड़कों पर भरा पानी

तेज बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया है, जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है. बारिश जारी रहने के कारण प्रशासन स्थिति को संभालने के लिए काम कर रहा है. सोलंग नाला, गुलाबा, अटल सुरंग और रोहतांग में ताजा बर्फबारी के कारण अधिकारियों ने नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.