menu-icon
India Daily

Almora News: खेत में काम कर रही थी महिला, ततैयों के झुंड ने किया हमला, डंक मार-मार कर ले ली जान

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिस दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे, उस दिन कुछ ऐसा हुआ कि जब ये खबर सामने आई तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. यहां एक महिला को ततैयों के झुंड ने हमला कर मार दिया.

Almora News
Courtesy: meta AI

उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी आत्मा कांप जाएगी. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वो एक बार को हैरान हो गया. चलिए सस्पेंस खत्म करते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर अल्मोड़ा के एक गांव चितईपंत में ततैयों के झुंड ने एक महिला की जान ले ली. ततैयों के झुंड के  हमले का शिकार होने वाली महिला का नाम दीपा देवी है और उसकी उम्र 34 साल है.

गांव वालों ने बताया कि महिला शाम के वक्त अपने घर के पास खेत में घास काटने के लिए गई थी. इसी दौरान अचानक उस पर ततैयों का एक झुंड टूट पड़ा. जहरीले ततैयों ने उसके पूरे शरीर पर डंक मारे. हमले के बाद घायल महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन और गांव वाले खेत में पहुंचे. महिला की हालत देखकर उन सबके होश उड़ गए. महिला के शरीर का कोई अंग नहीं छूटा था जहां उसे ततैयों ने न काटा हो.

महिला को ले जाया गया अस्पताल
बुरी तरह से जख्मी महिला को गांव वाले और परिजन गांव से करीब 8 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाए. उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इसके बाद उसे आनन फानन में अल्मोड़ा के बेस हॉस्पिटल रेफर कर दिया. यहां भी उसकी हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया. लेकिन उसने रास्ते में दीपा देवी ने दम तोड़ दिया.

गांव वाले परिजनों के लिए मांग रहे हैं मुआवजा
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव वालों में दहशत हैं.  गांव के लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. इस पूरे मामले पर वन दरोगा ने बयान दिया कि ततैयों के काटने मृतक महिला के सिर, गले, चेहरे और पैर में गहरे जख्म हो गए थे. इस वजह से वो गंभीर रुप से घायल हो गई. अब क्षेत्रों के सभी ततैयों के छत्ते खत्म किए जाएंगे.

मुआवजे की मांग

बेस के चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि ये घटना शनिवार 23 नंवबर को घटी. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं ग्रामीणों ने मांग की हैं मृतका के परिवार को वन विभाग उचित मुआवजा दें.