Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर AICC मुख्यालय नई दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि राजस्थान (Rajasthan) में अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम क्यों नहीं तय किए जा सके हैं? इस पर गहलोत ने भी आवाज थोड़ी ऊंची कर जवाब देना शुरू कर दिया. माहौल गरमाता देख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने गहलोत से धीरे बोलने और इशारों में राहुल से शांत रहने को कहा.
बीते कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत में बहस हो गई. माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों नेताओं को शांत कराने के लिए सोनिया गांधी को बीच बचाव के लिए सामने आना पड़ा. उन्होंने इशारों में दोनों नेताओं को शांत रहने को कहा.
दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की राजस्थान के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक हुई।
— Congress (@INCIndia) October 30, 2023
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 सहित कांग्रेस के… pic.twitter.com/xiEn1JG7Ax
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीईसी की बैठक में बची हुई अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं, बाकि कुछ सीटों पर जल्द उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया जाएगा. सियासी चर्चाओं की मानें तो कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की 65 से 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए गए हैं, जबकि बाकी 35 नामों को लेकर जल्द ही पार्टी के अंदर आम राय बनाकर सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपनी तीन सूचियों में 95 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को राहत, कोर्ट से मिली जमानत