Waqf Amendment Bill Passed: लोकसभा ने गुरुवार को 11 घंटे की लंबी बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया गया है. इस विधेयक के पक्ष में 288 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 232 ने इसके खिलाफ मतदान किया. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा जहां फिर से एक लंबी बहस की उम्मीद की जा रही है. खबरों के अनुसार, इसके लिए 8 घंटे आवंटित किए गए हैं.
संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों को शामिल करने के बाद ही यह संशोधित विधेयक लाया गया है. इस समिति ने पिछले साल अगस्त में कानून की जांच की थी.
#WATCH | The Waqf (Amendment) Bill passed in Lok Sabha; 288 votes in favour of the Bill, 232 votes against the Bill #WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/BsXwV55OUr
— ANI (@ANI) April 2, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बहस के दौरान विपक्ष की कड़ी आलोचना की. इन्हें जवाब देते हुए कहा कि विधेयक पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे. विपक्षी सदस्य इस विधेयक को मुस्लिम विरोधी बताया है जिस आरोप को रिजिजू ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सभी मुद्दों पर अच्छी तरह से स्पष्टीकरण दिया गया है और इसके बाद भी कुछ सदस्य सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.
इस विधेयक में 1995 के अधिनियम में संशोधन करने का प्रावधान है. इस विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ प्रॉपर्टीज के एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में सुधार करना है. इस नए बिल के साथ पिछले अधिनियम की कमियों को दूर किया गया है. साथ ही वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता को बढ़ाना, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सुधार करना और वक्फ रिकॉर्ड के मैनेजमेंट में टेक्नोलॉजी की भूमिका को बढ़ाना शामिल है.