menu-icon
India Daily

करीब 12 घंटे की लंबी बहस के बाद लोकसभा में पास हुआ Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill: आखिरकार लोकसभा में एक लंबी बहस के बाद वक्फ विधेयक पारित कर दिया गया है. इसके पक्ष में 288 लोगों ने और खिलाफ 232 लोगों ने मतदान किया था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill Passed: लोकसभा ने गुरुवार को 11 घंटे की लंबी बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया गया है. इस विधेयक के पक्ष में 288 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि 232 ने इसके खिलाफ मतदान किया. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा जहां फिर से एक लंबी बहस की उम्मीद की जा रही है. खबरों के अनुसार, इसके लिए 8 घंटे आवंटित किए गए हैं. 

संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों को शामिल करने के बाद ही यह संशोधित विधेयक लाया गया है. इस समिति ने पिछले साल अगस्त में कानून की जांच की थी. 

किरेन रिजिजू ने की विपक्ष की आलोचना: 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बहस के दौरान विपक्ष की कड़ी आलोचना की. इन्हें जवाब देते हुए कहा कि विधेयक पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे. विपक्षी सदस्य इस विधेयक को मुस्लिम विरोधी बताया है जिस आरोप को रिजिजू ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सभी मुद्दों पर अच्छी तरह से स्पष्टीकरण दिया गया है और इसके बाद भी कुछ सदस्य सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं.

विधेयक में था संशोधन करने का प्रावधान: 

इस विधेयक में 1995 के अधिनियम में संशोधन करने का प्रावधान है. इस विधेयक का उद्देश्य भारत में वक्फ प्रॉपर्टीज के एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में सुधार करना है. इस नए बिल के साथ पिछले अधिनियम की कमियों को दूर किया गया है. साथ ही वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता को बढ़ाना, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सुधार करना और वक्फ रिकॉर्ड के मैनेजमेंट में टेक्नोलॉजी की भूमिका को बढ़ाना शामिल है.