वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, स्पीकर के खिलाफ प्रोटेस्ट पर बैठे NC विधायक?
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सोमवार को जम्मू कश्मीर की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों का कहना है कि स्पीकर ने जानबूझकर इस विषय को दबाने की कोशिश की और चर्चा की मांग को बार-बार खारिज कर दिया.

Jammu and Kashmir Assembly: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सोमवार को जम्मू कश्मीर की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों का कहना है कि वक्फ संशोधन अधिनियम एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिस पर सदन में खुली बहस होनी चाहिए. उनका आरोप है कि स्पीकर ने जानबूझकर इस विषय को दबाने की कोशिश की और चर्चा की मांग को बार-बार खारिज कर दिया. विधायकों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करार देते हुए स्पीकर के रवैये की कड़ी आलोचना की.
हंगामे के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने नारेबाजी की और स्पीकर के आसन के पास पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. प्रदर्शन के कारण विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित रही. विधायकों का कहना था कि वे इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेंगे और इसे जनता के सामने लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.