नई दिल्ली: आगरा में फ्रेंच महिला की हुई मौत मामले में सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए मीडिया साइट की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि "यूपी के फतेहपुर सीकरी में एंबुलेंस उपलब्ध न होने की वजह से किसी विदेशी मूल के मेहमान की जान चली जाना बेहद दुखद ख़बर है। श्रद्धांजलि! इन खबरों से देश-प्रदेश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार-तार हो जाती है. प्रदेश सरकार कहां है?
उप्र के फ़तेहपुर सीकरी में एंबुलेंस उपलब्ध न होने की वजह से किसी विदेशी मूल के मेहमान की जान चली जाना बेहद दुखद ख़बर है। श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 22, 2023
इन ख़बरों से देश-प्रदेश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तार-तार हो जाती है।
प्रदेश सरकार कहाँ है? pic.twitter.com/Xzzlb3C7M0
दरअसल यह घटना ताज नगरी आगरा की है. जहां फ्रांस से भारत घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक की एक हादसे में गुरुवार को मौत हो गई. विदेशी महिला पर्यटक एक ग्रुप के साथ आगरा के फतेहपुर सीकरी में घूम रही थी. तभी ऊंचे स्थान से सेल्फी लेते हुए वह जमीन पर गिर पड़ीं. एक घंटे तक इंतजार के बाद एंबुलेंस ने उस विदेशी महिला को लेकर निजी अस्पताल पंहुचा. जहां इलाज के दौरान महिला पर्यटक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 'छत्तीसगढ़ में शराब की दुकान खोलने का मिल रहा आवेदन.... नहीं होगी शराबबंदी...'आबकारी मंत्री कवासी लखमा का ऐलान