Parag Desai Death: वाघ बकरी चाय के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन, स्ट्रीट डॉग्स ने किया था अटैक
Wagh Bakri Tea Owner Death: वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है.
Wagh Bakri Tea Owner Death: वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई (Parag Desai ) का सोमवार (23 अक्टूबर) को 49 साल की उम्र में निधन हो गया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है. कंपनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं."
कांग्रेस सांसद ने जताया दुख
देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के पुत्र थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं. उनके निधन पर कांग्रेस सांसद शत्ति सिंह गोहिल ने दुख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "बहुत दुखद खबर आ रही है. वाघ बकरी चाय के निदेशक और मालिक पराग देसाई का निधन हो गया. गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. उनकी आत्मा को शांति मिले. पूरे भारत में पूरे वाघ बकरी परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."
डॉग अटैक बचने के दौरन आई चोट
बता दें कि, एक हादसे में पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज हो गया था. परिवार के करीबी और कंपनी के मार्केटिंग हेड के मुताबिक पराग देसाई 15 अक्टूबर की शाम को अपने घर के पास वॉक पर निकले थे. शाम के समय कुछ कुत्ते उन पर भौंकने लगे. खुद को डॉग अटैक से बचाने के दौरान वो फिसलकर जमीन पर गिर गए थे, जिससे उन्हें सिर में चोट आई थी. घायल होने के बाद देसाई को शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
यह भी पढ़ें: पालघर स्टेशन पर चलती ट्रेन में फायर करने वाले पुलिसकर्मी को लेकर बड़ा खुलासा, क्या सच में थी मानसिक हालत खराब