नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक होने वाली थी. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज थी कि इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है. अब जो खबर सामने छन कर सामने आ रही है कि उसके मुताबिक यह बैठक टल गई है. इस बैठक के टलने की वजहों की अभी खुलासा नहीं हुआ है.
इंडिया गठबंधन को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, उनमें सीट शेयरिंग फॉर्मूले के साथ-साथ संयोजक के नाम पर सर्वानुमती बनाना है. सियासी हलकों में चल रही खबरों की मानें तो इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्हें संयोजक बनने का प्रस्ताव दिया जा सकता हैं.
सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह विपक्षी दलों की एक बैठक होने की उम्मीद है. जिसमें नीतीश कुमार को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जेडीयू के कई नेता नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संभावित पीएम उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ाया है. आगामी इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट-बंटवारे, चुनावी अभियान के साथ-साथ संयोजक के नाम पर चर्चा की उम्मीद है.