Mussoorie Petrol Pump: 29 दिसंबर को मसूरी के सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ अंजान हमलावरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की, जिससे एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का वीडियो पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम को UK07 रजिस्ट्रेशन की दो कारों और एक गाड़ी में सवार करीब 18 लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचे. ये लोग तेज आवाज में गाने बजाते हुए शराब पीने लगे. एक युवक ने सूरजमणि नौटियाल से 500 रुपये का पेट्रोल डलवाया, जिसके बाद सूरजमणि ने उन्हें साउंड कम करने और शराब पीने के लिए मना किया. इस पर एक युवक ने सूरजमणि के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया.
इसके बाद करीब 18 युवकों ने पेट्रोल पंप में घुसकर सूरजमणि से मारपीट शुरू कर दी. चमन सिंह और जय प्रकाश ने सूरजमणि को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा. हमलावरों ने सूरजमणि पर पेट्रोल पंप पर रखी लोहे की बाल्टी से कई बार हमला किया और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी.
मसूरी के सुवाखोली स्थित पेट्रोल पंप पर पैट्रोल भराने आई कार में बैठे युवकों से जब पेट्रोल पंप कर्मचारी सूरजमणि नौटियाल ने उनसे शोर कम करने और शराब न पीने को कहा तो युवकों ने इसका विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद करीब 18 युवक पंप के अंदर घुस आए और सूरजमणि के साथ… pic.twitter.com/1v0wRIfOHi
— bhUpi Panwar (@askbhupi) December 30, 2024
हमलावरों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सूरजमणि का फोन छीनकर ले लिया. इस मारपीट के बाद सूरजमणि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चमन और जयप्रकाश को भी चोटें आईं.
मसूरी के कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना आसपास की जनता और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच गुस्से का कारण बन गई है, जो इस तरह की घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.