menu-icon
India Daily

तबला से भगवान शिव का डमरू और शंखनाद…ज़ाकिर हुसैन का ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह उस्ताद वाह!

भारत के महान तबला वादक आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया. जाकिर हुसैन भले ही आज दुनिया छोड़कर चले गए हों लेकिन आने वाले पीढ़ियां वीडियोज के माध्यम से उनके हुनर से रूपरू होती रहेंगी. जाकिर हुसैन के तबला वादन का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Viral video of Zakir Hussain making sound of Damru and Shankhnaad from Tabla

Zakir Hussain Passes Away: भारत के महान तबला वादक आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया. जाकिर हुसैन भले ही आज दुनिया छोड़कर चले गए हों लेकिन आने वाले पीढ़ियां वीडियोज के माध्यम से उनके हुनर से रूपरू होती रहेंगी. जाकिर हुसैन के तबला वादन का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. हैरानी की बात ये है कि वह तबले ने ना केवल तबला बल्कि डमरू और शंखनाद की धुन भी निकाल देते थे.

जाकिर उसैन के निधन पर उनके एक कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी उनकी प्रतिभा के कायल हो जाएंगे. तबले पर उंगलियां फेरते हुए जाकिर हुसैन ने डमरू और शंखनाद की ऐसी ध्वनि निकाली की सब वाह-वाह करते रहे गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल रहा है. जाकिर हुसैन को यूं ही तबले का उस्ताद नहीं कहा जाता था, तबले के साथ उन्होंने ऐसे-ऐसे प्रयोग किये कि हर कोई देखता रह गया.

जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. तबला बजाने की पहली शिक्षा उन्होंने अपने पिता से ली. मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट किया था.

यह वीडियो तो उनके हुनर का केवल एक छोटा सा नमूना है. देश दुनिया के कई दिग्गज कलाकारों के साथ उन्होंने जुगलबंदी की. पाकिस्तान के मशहूर कव्वाल रहे दिवंगत नुसरत फ़तेह अली ख़ान के साथ उनकी जुगलबंदी का ये वीडियो देखिए.

 

 

सम्बंधित खबर