menu-icon
India Daily

Viral Video: एयरपोर्ट पर यात्री की अंडरवियर से लाखों का सोना बरामद

Viral Video: दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने जेद्दा से आये एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो अपने अंडरवियर में एक किलो से अधिक सोना लेकर आ रहा था.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
1 kg gold in underwear at Delhi airport
Courtesy: x

Viral Video: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर एक यात्री को अंडरवियर में लाखों रुपये कीमत का सोना ले जाते हुए पकड़ा गया. यात्री जेद्दा से आया था और शुक्रवार को कुवैत के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी उसे कस्टम के ग्रीन चैनल को पार करते समय रोक लिया गया.

पूछताछ में पता चला कि वह अपने अंडरवियर की पट्टी में रासायनिक पेस्ट के रूप में सोना छुपा रहा था. सीमा शुल्क के अनुसार, "IGI हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) द्वारा विकसित खुफिया जानकारी के आधार पर, 28.11.2024 को कुवैत के रास्ते जेद्दा से दिल्ली आने वाले एक यात्री को सीमा शुल्क के ग्रीन चैनल को पार करने के बाद रोका गया. यात्री के संदिग्ध व्यवहार पर उसे पूछताछ के लिए एआईयू कक्ष के अंदर ले जाया गया."

आगे की पूछताछ में यात्री ने अंडरवियर की पट्टी में रासायनिक पेस्ट के रूप में सोना छुपाने की बात स्वीकार की. यह यात्री दो अंडरवियर पहना हुआ था. यात्री की अंडरवियर से कुल 1321 ग्राम सोना पाया गया. फिलहाल, मामले की जांच कर रही है.

20 पॉलीथीन में गांजा तस्करी

इससे पहले 18 नवंबर को IGI एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 20 पॉलीथीन पैकेट में छुपाकर रखे गए हरे रंग के एनडीपीएस पदार्थ गांजा/मारिजुआना (हाइड्रोपोनिक वीड) की तस्करी का मामला दर्ज किया था. यह पदार्थ दो भारतीय यात्रियों के तीन (02) ट्रॉली बैग में रखे गए थे, जो फुकेट से फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचे थे. यात्रियों को ड्यूटी पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा उनके सामान की तलाशी के लिए एक्स-रे के लिए ग्रीन चैनल की ओर ले जाया गया. 

करोड़ों का गांजा बरामद

बैगों की जांच करने पर हरे रंग के 20 पॉलीथीन पैकेटों में मादक पदार्थ पाया गया, जिसके गांजा/मारिजुआना (हाइड्रोपोनिक वीड) होने का संदेह है. जिसका वजन 12337 ग्राम (शुद्ध वजन 9946 ग्राम + पैकेजिंग सामग्री का 2391 ग्राम) है. शीमा शुल्क विभाग ने कहा कि जब इस पदार्थ का परीक्षण किया गया तो प्रथम दृष्टया यह गांजा/मारिजुआना प्रतीत हुआ. उक्त पदार्थ का बाजार मूल्य 9.94 करोड़ रुपये है.