menu-icon
India Daily

Viral News: शेर के साथ लेना चाहता था सेल्फी, लेकिन दीवार पर टंग गई खुद की तस्वीर

Viral News: ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरूपति में वेंकटेश्वर चिड़ियाघर का है. आंध्रा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Andhra Pradesh News, Crime News, Viral News

Viral News: सोशल मीडिया का दौर और सेल्फी लेने का क्रेज... कभी-कभी जान पर भारी पड़ जाता है. कई बार तो जान तक चली जाता है. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश से सामने आ रहा है. यहां सेल्फी के चक्कर में एक शख्स ने ऐसा काम कर दिया कि अब उसकी खुद की तस्वीर दीवार पर फूल माला के साथ टंग गई है. खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला आंध्र प्रदेश के तिरूपति स्थित वेंकटेश्वर चिड़ियाघर का है. यहां गुरुवार को एक 38 वर्षीय व्यक्ति को आठ साल शेर ने मार डाला, क्योंकि वो व्यक्ति सेल्फी लेने के लिए शेर के बाड़े में कूद गया था. शख्स की पहचान राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाले प्रह्लाद गुर्जर के रूप में हुई है. प्रह्लाद आज शाम को करीब 4 बजे चिड़ियाघर घूमने के लिए पहुंचा था. चिड़ियाघर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि वह प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गया था, जिसके बाद बाड़े में मौजूद शेर ने उसे मार डाला. 

चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने रोका, फिर भी बाड़े में कूदा

तिरूपति चिड़ियाघर के क्यूरेटर सी सेल्वम ने न्यूज एजेंसीज को बताया है कि हालांकि चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे देख लिया था. प्रह्लाद को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह बाड़े की छह फीच की दीवार को कूद कर अंदर घुस गया.

सेल्वम ने बताया कि चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे बचाने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक शेर ने उस पर हमला कर दिया. चिड़ियाघर के अधिकारी ने कहा है कि शेर ने शख्स को खाया नहीं है. उसने प्रह्लाद की गर्दन पर हमला किया और उसे मार डाला. हमले के बाद शेर को नाइटहाउस में बंद कर दिया गया है.

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने परिवार को दी सूचना

उधर, पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. चिड़ियाघर के अधिकारियों को बाड़े की तलाशी के दौरान प्रह्लाद गुर्जर का पर्स मिला, जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिवार को मामले की जानकारी दी है. ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.