menu-icon
India Daily

हे भगवान: इस देश में दिन-रात मदहोश रहती हैं महिलाएं, टूक-टूक देखते रह जाते हैं मर्द

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में शराब की खपत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आए हैं. अध्ययन से पता चला है कि विभिन्न राज्यों में पुरुषों और महिलाओं के शराब पीने के पैटर्न में किस तरह भिन्नता है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Viral News
Courtesy: Social Media

Alcohol in India: शराब के सेवन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किए गए एक सर्वे में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इस सर्वे में यह पता चला कि देश में किस राज्य में सबसे ज्यादा महिलाएं शराब पीती हैं और कहां पुरुषों का शराब सेवन अधिक है. इस रिपोर्ट में पूर्वोत्तर राज्यों का दबदबा देखने को मिला, जहां महिलाओं के शराब सेवन का प्रतिशत काफी अधिक है.

कौन पीता है सबसे ज्यादा शराब?

आपको बता दें कि अगर आप यह सोचते हैं कि भारत में शराब पीने वालों में केवल पुरुषों का ही दबदबा है, तो यह सर्वे आपकी सोच बदल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में महिलाओं के शराब पीने का प्रतिशत देश के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक है. यह सर्वे हाल ही में जारी किया गया, जिसके बाद इस पर चर्चा तेज हो गई है.

महिलाओं में शराब सेवन: असम टॉप पर

वहीं इस सर्वे में यह सामने आया कि असम की महिलाएं देशभर में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. आंकड़ों के अनुसार, 15-49 वर्ष की उम्र की महिलाओं में राष्ट्रीय स्तर पर केवल 1.2 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं, जबकि असम में यह संख्या 16.5 प्रतिशत तक पहुंच जाती है. इस वजह से असम, महिला शराब सेवन की सूची में टॉप पर है.

इसके बाद मेघालय का स्थान आता है, जहां 8.7 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं. अरुणाचल प्रदेश इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जहां 3.3 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. वहीं, सिक्किम और छत्तीसगढ़ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं, जहां क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं.

पुरुषों में शराब सेवन: अरुणाचल प्रदेश नंबर वन

सर्वे के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले पुरुष अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. इस राज्य में 15-49 साल के 59 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते हैं, जो देशभर में सबसे अधिक है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

बता दें कि यह सर्वे बताता है कि पूर्वोत्तर राज्यों में शराब सेवन की प्रवृत्ति अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है. इस डेटा के बाद यह सवाल उठता है कि क्या शराब सेवन की यह प्रवृत्ति केवल सामाजिक कारणों से जुड़ी है या इसके पीछे अन्य कारक भी हैं. शराब सेवन से जुड़ी इस रिपोर्ट ने देशभर में चर्चा बढ़ा दी है. आंकड़े यह दिखाते हैं कि कुछ राज्यों में शराब पीने की प्रवृत्ति अधिक है, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में. अब देखना यह होगा कि इस पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं.


(Disclaimer: इस खबर की पुष्टि इंडिया डेली लाइव नहीं करता है.)