Himanta Biswa Sarma: VIP कल्चर..नाम से ही आपके जेहन में आ जाता है बत्ती वाली गाड़ी, सरकारी सुविधाएं. लंबा काफिला, बंगला और तमाम व्यय के लिए सरकारी खाता. ये सब नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को मिलता है. खैर भारत सरकार ने पहले ही बत्ती कल्चर तो खत्म कर दिया है. अब धीरे-धीरे सुविधाओं में भी कटौती हो रही है. इसकी शुरुआत असम से हो रही है. आज एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा VIP लोगों के बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
बता दें फरवरी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने VIP कल्चर को लेकर इस फैसले का इशारा दिया था. तह उन्होंने कहा था कि मंत्रियों और सरकारी बाबुओं का खर्चा जनता के जेब से नहीं भरा जाएगा. तब उन्होंने केवल ये फैसला लिया था कि सब्सिडी में कटौती की जाएगी. अब वो इससे एक कदम आगे बढ़ गए हैं और बिजली बिल सरकार की ओर से न देने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत वो खुद करेंगे.
हिमंत बिस्वा ने क्या कहा?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कहा 'हम करदाताओं के पैसे से सरकारी अधिकारियों के बिजली बिलों का भुगतान करने के VIP कल्चर को समाप्त कर रहे हैं. मैं और मुख्य सचिव एक उदाहरण स्थापित करेंगे और 1 जुलाई से अपने बिजली बिलों का भुगतान करना शुरू करेंगे. जुलाई 2024 से सभी लोक सेवकों को अपनी बिजली खपत के लिए भुगतान करना होगा.
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "We are ending the VIP Culture rule of paying electricity bills of Government officials using taxpayer money. My self and the Chief Secretary will set an example and start paying our power bills from July 1 onwards. Beginning in July… pic.twitter.com/vyxLcsAOnZ
— ANI (@ANI) June 16, 2024
गरीबों की सेवा में लगेगा पैसा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार को गुवाहाटी में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र से सरकार को 30 लाख रुपये महीने की बचत होगी. इस परियोजना को स्थापित करने में लगे 12 करोड़ रुपये की 4 साल में भरपाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार VIP के बिल भी नहीं भरेगी. इससे बचे पैसों का इस्तेमाल गरीबों की सेवा में किया जाएगा.