menu-icon
India Daily

माननीयों की जेब ढीली कराएंगे हिमंत बिस्व सरमा, VIP कल्चर के खिलाफ बनाया तगड़ा प्लान

Himanta Biswa Sarma: जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं..! कुछ महीने पहले कहे अपने बयान पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अमल करना शुरू कर दिया है. यानी अब असम में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को अपने बिजली के बिल खुद भरने होंगे. इस संबंध में आज एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CM Himanta Biswa Sarma
Courtesy: theindiadaily

Himanta Biswa Sarma: VIP कल्चर..नाम से ही आपके जेहन में आ जाता है बत्ती वाली गाड़ी, सरकारी सुविधाएं. लंबा काफिला, बंगला और तमाम व्यय के लिए सरकारी खाता. ये सब नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को मिलता है. खैर भारत सरकार ने पहले ही बत्ती कल्चर तो खत्म कर दिया है. अब धीरे-धीरे सुविधाओं में भी कटौती हो रही है. इसकी शुरुआत असम से हो रही है. आज एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा VIP लोगों के बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

बता दें फरवरी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने VIP कल्चर को लेकर इस फैसले का इशारा दिया था. तह उन्होंने कहा था कि मंत्रियों और सरकारी बाबुओं का खर्चा जनता के जेब से नहीं भरा जाएगा. तब उन्होंने केवल ये फैसला लिया था कि सब्सिडी में कटौती की जाएगी. अब वो इससे एक कदम आगे बढ़ गए हैं और बिजली बिल सरकार की ओर से न देने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत वो खुद करेंगे.

हिमंत बिस्वा ने क्या कहा?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कहा 'हम करदाताओं के पैसे से सरकारी अधिकारियों के बिजली बिलों का भुगतान करने के VIP कल्चर को समाप्त कर रहे हैं. मैं और मुख्य सचिव एक उदाहरण स्थापित करेंगे और 1 जुलाई से अपने बिजली बिलों का भुगतान करना शुरू करेंगे. जुलाई 2024 से सभी लोक सेवकों को अपनी बिजली खपत के लिए भुगतान करना होगा.

गरीबों की सेवा में लगेगा पैसा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार को गुवाहाटी में ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र से सरकार को 30 लाख रुपये महीने की बचत होगी. इस परियोजना को स्थापित करने में लगे 12 करोड़ रुपये की 4 साल में भरपाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अब सरकार VIP के बिल भी नहीं भरेगी. इससे बचे पैसों का इस्तेमाल गरीबों की सेवा में किया जाएगा.