menu-icon
India Daily

'वक्फ कानून को लेकर हिंसा की योजना बनाई', ममता बनर्जी का केंद्र पर तीखा हमला, पीएम मोदी से की ये अपील

ममता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि उन्हें गृह मंत्री (अमित शाह) पर लगाम लगानी चाहिए. वह हमारे खिलाफ साजिश रचने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
mamata banerjee
Courtesy: Social Media

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल में हुए बंगाल हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा को सुनियोजित बताया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीएसएफ द्वारा राज्य में अशांति को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेशी बदमाशों को प्रवेश की अनुमति देने की साजिश का सुझाव दिया . कोलकाता में मुस्लिम मौलवियों के साथ एक बैठक में, उग्र तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है और उनसे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया.

ममता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि उन्हें गृह मंत्री (अमित शाह) पर लगाम लगानी चाहिए. वह हमारे खिलाफ साजिश रचने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जब मोदी जी नहीं रहेंगे तो क्या होगा? यह पहली बार नहीं है जब ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नरम रुख अपनाते हुए अमित शाह पर निशाना साधा हो. 2022 में ममता ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के पीछे प्रधानमंत्री का हाथ है क्योंकि सीबीआई और ईडी गृह मंत्रालय के अधीन हैं.

मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना हिंसा 

बंगाल के मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना जिलों में वक्फ कानून पारित होने के विरोध में व्यापक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मृतकों में पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है, जिन्हें समशेरगंज में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. राज्य सरकार ने हिंसा में मारे गए तीन लोगों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार, दंगों की शुरुआती जांच में बांग्लादेशी उपद्रवियों की संलिप्तता सामने आई है. जिन जिलों में हिंसा भड़की, वे बांग्लादेश की सीमा से सटे हैं.

ममता बनर्जी ने बीएसएफ को दोषी ठहराया

आरोप लगाते हुए ममता ने दावा किया कि बीएसएफ, जो बंगाल से लगी 2,200 किलोमीटर लंबी बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा करती है, पड़ोसी देश से बदमाशों को घुसने देने के लिए जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एक रिपोर्ट देखी है जिसमें गृह मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश इसमें (मुर्शिदाबाद हिंसा में) शामिल है. अगर यह सच है तो केंद्र इसके लिए जिम्मेदार है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमा की देखभाल करता है. बीएसएफ ने इस तरह के संकट को क्यों नहीं टाला? वक्फ कानून को भाजपा की "फूट डालो और राज करो की नीति" बताते हुए ममता ने भगवा पार्टी की ध्रुवीकरण की रणनीति के खिलाफ चेतावनी दी.