menu-icon
India Daily

वक्फ बिल के विरोध में हुई हिंसा में जला दक्षिण 24 परगना, 8 पुलिसवाले घायल, 5 बाइकें जलाईं; क्या बोलीं ममता बनर्जी

प्रदर्शनकारियों ने न केवल हिंसा की, बल्कि 5 बाइकों को भी जला दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
violence in South 24 Parganas against Wakf Amendment Bill what mamata banerjee said

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों द्वारा किए गए हमले में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हिंसक घटना में प्रदर्शनकारियों ने 5 मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हिंसक प्रदर्शन से तनाव

दक्षिण 24 परगना में ISF समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया. हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं और स्थिति को नियंत्रित करने में सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने न केवल हिंसा की, बल्कि 5 बाइकों को भी जला दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ममता बनर्जी का बयान
मुर्शिदाबाद हिंसा के संदर्भ में ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम एक बार जीते हैं और एक बार मरते हैं, तो ये हिंसा क्यों? अनुमति लेकर शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलन करने का अधिकार हर किसी को है. लेकिन ए, बी, सी, डी... चाहे जो कोई हो, कृपया दया करके कानून को अपने हाथ में न लें.” 

उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग आपको गुमराह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उन पर ध्यान न दें. परेशानी के समय दिमाग को शांत रखें, तभी तो असली जीत होगी.” ममता ने यह बात कोलकाता के कालीघाट में स्काईवॉक के उद्घाटन के अवसर पर कही. 

शांति की अपील
ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने और उकसावे में न आने की अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है. राज्य सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.