menu-icon
India Daily

औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा, पत्थरबाजी और शहर में आगजनी, CM फडणवीस ने की शांति की अपील

महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. इस बीच दो गुटों के बीच जमकर झड़प के बाद पत्थरबाजी हुई है. मौके पर मौजूद कई गाड़ियों में तोड़ाफोड़ की गई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Violence broke out in Nagpur
Courtesy: X

Aurangzeb Row: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है. इस बीच दो गुटों के बीच जमकर झड़प के बाद पत्थरबाजी हुई है. मौके पर मौजूद कई गाड़ियों में तोड़ाफोड़ की गई है. पत्थरबाजी की खबर मिलने पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

शुरुआती जांच के मुताबिक औरंगजेब की क्रब को लेकर विवाद शुरू हुआ जो फिर हिंसा का रूप ले लिया.  मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर छिड़े विवाद के बीच नागपुर में हिंसा भड़क उठी. इस तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनज़र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा, 'महल इलाके में हुई पत्थरबाजी और हिंसा के बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रित कर रही है. नागपुर हमेशा से एक शांतिप्रिय शहर रहा है, जहां लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें."

हिंसा की शुरुआत कैसे हुई?

मध्य नागपुर के महल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प उस समय हुई, जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के कुछ ही घंटे बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.  इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई और कई वाहन आग के हवाले कर दिए गए, जिनमें से कुछ दमकल विभाग के थे. फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी इस दौरान चोटें आईं. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसके बाद हिंसा पर काबू पाया गया.

पुलिस ने घटना पर क्या कहा?

नागपुर पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक ने कहा, 'स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हमें बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया. पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई है, लेकिन मैं सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं."

नितिन गडकरी ने भी की अपील

केंद्रीय मंत्री और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि, "कुछ अफवाहों के कारण नागपुर में धार्मिक तनाव पैदा हो गया है. मैं सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जो इसमें संलिप्त पाए जाएंगे."