menu-icon
India Daily

'पीटी उषा मैम ने कोई मदद नहीं की.' कांग्रेस जॉइन करते ही विनेश ने लगाया गंभीर आरोप

हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस पार्टी जॉइन किया है. इस बीच विनेश ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर गंभीर आरोप लगाया है. विनेश के मुताबिक पीटी उषा ने उनकी कोई मदद नहीं की. साथ ही विनेश की मर्जी के बिना फोटो क्लिक करवाई गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vinesh Phogat and PT Usha
Courtesy: Social Media

विनेश फोगाट ने पीटी उषा पर बड़ा आरोप लगाया है. फोगाट ने कहा कि पीटी उषा पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ओवर वेट मामले के बाद सिर्फ फोटो खिंचाने पहुंचीं थीं. विनेश ने आगे कहा उन्हें किसी तरह की मदद उषा से नहीं मिली. दरअसल विनेश ने हाल ही में कांग्रेस जॉइन की है. वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी. विनेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि हर जगह राजनीति है. पेरिस ओलंपिक में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गई थी. उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था.

डिसक्वालीफाई हुई थी विनेश

विनेश ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई. इसके बाद उन्होंने मेडल के लिए अपील की थी लेकिन इस अपील की याचिका को खारिज कर दिया गया. विनेश इस मामले के बाद पूरी तरह से टूट गई. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, विनेश से मिलने पहुंची थी. इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर दिखी थी.

विनेश ने पीटी उषा पर लगाया आरोप

वहीं अब विनेश ने पीटी उषा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. विनेश ने कहा, मैं हॉस्पिटल में थी तब पीटी उषा मैम आई थीं उन्होंने एक फोटो क्लिक करवाई, लेकिन कोई बात नहीं की. मुझे तो नहीं पता कि मुझे क्या सपोर्ट मिला. वहां पर भी राजनीति हुई. उन्होंने बिना बताए फोटो करवाई, दुनिया को दिखाने के लिए ये सब किया.

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने किया कांग्रेस जॉइन

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की.विनेश चुनाव लड़ेंगी लेकिन बजरंग को टिकट नहीं दिया गया है. ये दोनों ही जतंर-मंतर पर धरने के बाद काफी चर्चा में आए थे. विनेश और बजरंग के साथ-साथ साक्षी मलिक ने भी बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे.