विनेश फोगाट ने पीटी उषा पर बड़ा आरोप लगाया है. फोगाट ने कहा कि पीटी उषा पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान ओवर वेट मामले के बाद सिर्फ फोटो खिंचाने पहुंचीं थीं. विनेश ने आगे कहा उन्हें किसी तरह की मदद उषा से नहीं मिली. दरअसल विनेश ने हाल ही में कांग्रेस जॉइन की है. वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से चुनाव लड़ेंगी. विनेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि हर जगह राजनीति है. पेरिस ओलंपिक में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा.
विनेश ओवरवेट होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई. इसके बाद उन्होंने मेडल के लिए अपील की थी लेकिन इस अपील की याचिका को खारिज कर दिया गया. विनेश इस मामले के बाद पूरी तरह से टूट गई. इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, विनेश से मिलने पहुंची थी. इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर दिखी थी.
वहीं अब विनेश ने पीटी उषा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. विनेश ने कहा, मैं हॉस्पिटल में थी तब पीटी उषा मैम आई थीं उन्होंने एक फोटो क्लिक करवाई, लेकिन कोई बात नहीं की. मुझे तो नहीं पता कि मुझे क्या सपोर्ट मिला. वहां पर भी राजनीति हुई. उन्होंने बिना बताए फोटो करवाई, दुनिया को दिखाने के लिए ये सब किया.
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की.विनेश चुनाव लड़ेंगी लेकिन बजरंग को टिकट नहीं दिया गया है. ये दोनों ही जतंर-मंतर पर धरने के बाद काफी चर्चा में आए थे. विनेश और बजरंग के साथ-साथ साक्षी मलिक ने भी बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे.