Champions Trophy 2025

बिहार को विकसित करने की राह पर IPS Vikas Vaibhav, 2047 तक विकसित बिहार की स्थापना मकसद

Vikas Vaibhav Bihar @ 2047 Vision Conclave: दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 'लेट्स इंस्पायर बिहार' के तहत IPS विकास वैभव के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक एक विकसित बिहार की स्थापना करना है,

Vikas Vaibhav Bihar @ 2047 Vision Conclave: देश की राजधानी दिल्ली स्थित एनडीएमसी (NDMC) कन्वेंशन सेंटर में 'लेट्स इंस्पायर बिहार' अभियान के तहत बिहार के चर्चित IPS विकास वैभव के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक एक विकसित बिहार की स्थापना करना है.

दरअसल, विकास वैभव का उद्देश्य है कि 2047 तक बिहार इतना विकसित हो ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए बिहार के किसी भी व्यक्ति को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े. आपको बता दें, लेट्स इंस्पायर बिहार मुहिम की शुरुआत दो साल पहले हुई थी और अब तक 76 हजार लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं.

2047 तक विकसित बिहार की स्थापना

IPS विकास वैभव के कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक एक विकसित बिहार की स्थापना करना है. उन्होंने बताया कि उनके मुहिम से अब तक 76 हजार लोग जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का प्रमुख लक्ष्य उद्यमिता का विकास होना चाहिए, जिससे बिहार में नये स्टार्टअप के माध्यम से बिहार में रोजगार सृजन हो सके. सभी उद्यमियों से  बिहार में उद्योग लगाने का भी आग्रह किया गया है और उद्यमियों ने भी बिहार में अपना उद्योग लगाने का आश्वासन दिया है.

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर 10 विषयों पर जोर दिया गया है.

  • बिहार IT/सॉफ्टवेयर तथा मैनुफैक्चरिंग हब बने
  • फार्मेसी, शिक्षा तथा कॉस्मेटिक क्षेत्र में संभावनाएं
  • युवाओं का स्किल डेवलपमेंट तथा रोजगार सृजन
  • एमएसएमई
  • उद्यमिता के लिए इनक्यूबेशन सेंटर की आवश्यकता
  • कृषकों के लिए योजनाएं
  • SIDBI, NABARD,  बैंकिंग संस्थानों द्वारा निवेशकों के लिए उचित वातावरण का निर्माण
  • उत्तर बिहार में बाढ़ नियंत्रण हेतु विचार
  • ग्रामीण शिक्षा का विकास
  • पर्यटन का विकास