लोकसभा चुनाव से पहले विजेंदर सिंह ने बदला राजनीतिक पाला, कैसे BJP उठाएगी बॉक्सर का फायदा

Vijender Singh joined BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा के रिंग में उतरने का फैसला लिया है.

India Daily Live

Vijender Singh joined BJP: भारत को बॉक्सिंग में चैंपियन बनाने वाले कांग्रेस नेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह   लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. आम चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं.   

हरियाणा के भिवानी के रहने वाले मुक्केबाज विजेंदर  सिंह कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. चुनाव से पहले उन्होंने ऐसे समय में 'रिंग' बदलने का फैसला लिया जब जाट समाज की बीजेपी से नाराजगी की चर्चाएं चल रही हैं. इससे बीजेपी को मदद मिल सकती है. विजेंदर सिंह के भाजपा में शामिल हो जाने से पार्टी को हरियाणा में जबर फायदा मिल सकता है.


ऐसे बीजेपी उठाएगी विजेंदर सिंह का फायदा

भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन टूटने से बीजेपी की धार जो थोड़ी कमजोर नजर आ रही थी. अब बॉक्सर विजेंदर सिंह के आने से कहीं न कहीं उसकी भरपाई हो सकती है. माना जा रहा था कि किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के आंदोलन की वजह से भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में  नुकसान हो सकता था लेकिन चुनाव से पहले ही बीजेपी ने इसका तोड़ विजेंदर सिंह के रूप में निकाल लिया है.