Vijender Gupta News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है. यह वही विधानसभा है जहां से उन्हें पहले कई बार मार्शल द्वारा बाहर निकाले जाने के नाटकीय दृश्य देखे गए थे. अब वही नेता सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे.
भाजपा की सत्ता में वापसी और गुप्ता की नई भूमिका
आपको बता दें कि 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में आई भाजपा ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव किया है. खास बात यह है कि पूर्व अध्यक्ष राम निवास गोयल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों ही अब सदन का हिस्सा नहीं हैं. वहीं गुप्ता 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में केजरीवाल लहर के बावजूद रोहिणी सीट से विजयी हुए थे. अब वह उसी विधानसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे, जहां से उन्हें कभी बाहर निकाला गया था. यह एक तरह से राजनीतिक संतुलन की वापसी जैसा प्रतीत हो रहा है.
WATCH: Earlier today, BJP MLA Vijendra Gupta being marshalled out of Delhi Assembly. pic.twitter.com/wZNByEsf8E
— ANI (@ANI) November 30, 2015
रोहिणी से लगातार तीन बार जीते गुप्ता
बताते चले कि बनिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विजेंद्र गुप्ता ने 2025 के विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार रोहिणी सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी प्रदीप मित्तल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. वहीं गुप्ता दिल्ली भाजपा इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं.
पार्षद से विधानसभा अध्यक्ष तक, जानें राजनीतिक सफर
अब नई चुनौती - विधानसभा की कार्यवाही संभालना
इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष के रूप में गुप्ता की भूमिका अहम होगी. सदन में भाजपा का बहुमत होने के बावजूद विपक्षी दलों की चुनौती बनी रहेगी. अब देखना होगा कि वह सदन को कितनी निष्पक्षता और प्रभावी ढंग से चला पाते हैं.