Video: जब राहुल गांधी अचानक पहुंचे सब्जी मंडी, चुकंदर और मूली का लिए भाव, लहसुन ₹400 किलो सुन खुद को रोक नहीं पाए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंच गए, इस दौरान मंडी में सब्जी खरीद रही महिलाओं से बात किए. सब्जी के बढ़े हुए रेट को लेकर दुकानदारों से बात की और एक वीडियो साझा किया है. 

x

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली की एक सब्जी मंडी का दौरा किया, जहां उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर खरीदारों और दुकानदारों से बातचीत की. उन्होंने मंडी में लहसुन, टमाटर, शलजम जैसे विभिन्न सब्जियों के दाम पूछे और वहां मौजूद महिलाओं से महंगाई के बारे में बातचीत की.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक समय लहसुन 40 रुपये किलो था, लेकिन अब वही लहसुन 400 रुपये किलो मिल रहा है. उनका कहना था कि महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, जबकि सरकार इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रही.

महिलाओं से राहुल ने की बात

वीडियो में राहुल गांधी ने बताया कि यह सब्जी मंडी दिल्ली के गिरी नगर के पास हनुमान मंदिर के सामने स्थित है. इस दौरान महिलाएं राहुल से कह रही थीं कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि उनकी सैलरी वही रही, लेकिन दाम आसमान छूने लगे हैं. एक महिला ने कहा कि अब 40-50 रुपये से कम में कुछ भी नहीं मिल रहा. वे केवल थोड़ा सा टमाटर और प्याज खरीदने को मजबूर हैं ताकि किसी तरह से घर का खर्चा चल सके.

लहसुन  400 रुपये किलो

सब्जी विक्रेता ने भी महंगाई की बात मानी और कहा कि कभी भी इतनी महंगाई नहीं देखी थी. जब राहुल गांधी ने लहसुन के दाम के बारे में पूछा, तो दुकानदार ने बताया कि लहसुन की कीमत 400 रुपये किलो है. एक महिला ने बताया कि पहले जो चीज 500 रुपये में मिलती थी, अब वह 1000 रुपये में मिल रही है, जिससे उनके बजट पर भारी दबाव बन गया है. राहुल गांधी एक्स पर वीडियो साझा करके सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जिंदगी कठिन बना दी है.