Video: PM मोदी ने लिखा गरबा सॉन्ग, वीडियो शेयर कर मां दुर्गा से की प्रार्थना
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां दुर्गा से जुड़ा एक गरबा गीत लिखा है. इस गीता का वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आज यानी 7 अक्टूबर 2024 को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि सभी लोगों पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
PM Modi Garba Song Video: इन दिनों पूरा देश धूमधाम में नवरात्रि त्योहार मना रहा है. सभी लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए त्योहार का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां दुर्गा से जुड़ा एक गरबा गीत लिखा है. इस गीता का वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आज यानी 7 अक्टूबर 2024 को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि सभी लोगों पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडस गीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह नवरात्रि का शुभ समय है और लोग मां दुर्गा के प्रति अपनी भक्ति से एकजुट होकर अलग-अलग तरीकों से जश्न मना रहे हैं. श्रद्धा और आनंद की इस भावना में यहां #Avatikalay एक गरबा है जिसे मैंने उनकी शक्ति और अनुग्रह के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में लिखा था. उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे."
सिंगर पूर्वा मंत्री द्वारा मधुर प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया और सिंगर की तारीफ भी की है. उन्होंने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं एक प्रतिभाशाली उभरती गायिका पूर्वा मंत्री को इस गरबा के गाने और इसकी इतनी मधुर प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद देती हूं. #Avatikalay".