menu-icon
India Daily

Video: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में धधकी आग, बिल्डिंग से कूदने लगे लोग

घटना के समय 20 से ज़्यादा लोग मौजूद थे. दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया हमें दोपहर 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जंगल जंबूरी रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
delhi Fire
Courtesy: Social Media

राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में सोमवार को भीषण आग लग गई . आग लगने के बाद लोग पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर कूद गए. आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए बगल की इमारत से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, घटना के समय 20 से ज़्यादा लोग मौजूद थे. दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया हमें दोपहर 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जंगल जंबूरी रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने का कारण अज्ञात है. आग लगने से दुकानदारों में दहशत फैल गई.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक दुकानदार घनश्याम अग्रवाल ने बताया, दोपहर करीब 2 बजे कई दुकानदारों ने जंगल जम्बूरी रेस्टोरेंट से काला धुआं निकलता देखा. हमने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचित किया. 25 से अधिक लोग अपनी जान बचाने के लिए खुले बैठने की जगह से पास की एक इमारत की छत पर कूद गए. अधिकारियों ने आग बुझाने के काम को आसान बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी.