Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली चुनाव में जीत PM मोदी की नीतियों पर दिल्लीवासियों के विश्वास की मुहर, बोले योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक नीतियों पर जनता की मुहर करार दिया.

X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासपरक नीतियों पर जनता की मुहर करार दिया.

मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए समर्पित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई." उन्होंने आगे कहा, "यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितकारी, लोक-कल्याणकारी एवं समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्ली वासियों के विश्वास की पुष्टि है."

भाजपा 27 साल बाद बनाएगी सरकार

शनिवार को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया, जिससे पार्टी लगभग 27 वर्षों बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी। उन्होंने कहा, "दिल्ली में झूठे वादों और शोषण का युग समाप्त हो गया है. अब जनता को सुशासन और वास्तविक विकास का लाभ मिलेगा."

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, "चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के भारी अंतर से हराया."

"वंशवाद और भ्रामक राजनीति का अंत"
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे यह संकेत देते हैं कि समाजवादी पार्टी की वंशवादी और भ्रामक राजनीति का अंत हो रहा है."

उन्होंने यह भी कहा कि, "लोगों ने ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा सरकार को चुना है, जो सुशासन और विकास की गारंटी देती है. यह चुनाव परिणाम दर्शाता है कि जनता झूठे प्रचार और दुष्प्रचार से प्रभावित नहीं होगी और समाजवादी पार्टी को उसके कार्यों का जवाब देना होगा."

"जनता के विश्वास का सम्मान किया जाएगा"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करेगी. उन्होंने कहा, "दिल्ली और मिल्कीपुर के नतीजे यह साबित करते हैं कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार पर जनता का अटूट विश्वास है, जिसे और मजबूत किया जाएगा." दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड बहुमत से स्पष्ट है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास योजनाओं पर पूरी तरह भरोसा जता रही है.