menu-icon
India Daily

पंजाब के बलात्कारी पादरी को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद पीड़िता का आया पहला रिएक्शन, देखें वीडियो

मोहाली कोर्ट ने 2018 जीरकपुर रेप केस में स्व-शैली पादरी बजिंदर सिंह को 20 साल की सजा सुनाई. पीड़िता ने फैसले पर राहत व्यक्त करते हुए कहा - 'न्यायालय ने मुझे न्याय दिया है'.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
'Court Served Justice To Me': Victim's 1st Reaction After Self-Styled Pastor Bajinder Singh Gets Life imprisonment
Courtesy: social media

Bajinder Singh First Reaction After Arrest: महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, स्वयंभू क्रिश्चियन पादरी बाजिंदर सिंह को मंगलवार, 1 अप्रैल को मोहाली कोर्ट ने 2018 के जीरकपुर बलात्कार मामले में 20 साल की जीवनभर सजा सुनाई. ग्लोरी एंड विजडम चर्च के पादरी बाजिंदर सिंह को 28 मार्च को यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराया गया था, जबकि मामले के पांच अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया. 

कोर्ट के फैसले के बाद, पीड़िता ने अपनी पहली प्रतिक्रिया मीडिया को दी और राहत तथा आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मैं जज और अपने वकील का धन्यवाद करती हूं. कोर्ट ने मेरे लिए न्याय किया है, इसके लिए मैं आभारी हूं...'

बजिंद्र सिंह का बयान

वकील का बयान: सजा का स्वागत

पीड़िता के वकील अधिवक्ता अनिल सागर ने मीडिया से कहा, 'वह एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता के रूप में जाने जाते थे. उनके फॉलोवर्स उन्हें 'पापा जी' के नाम से पुकारते थे. जब ऐसे व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का अपराध किया जाता है तब एक ऐसी सजा दी जानी चाहिए की सबको याद रहे. हम सजा की मात्रा से संतुष्ट हैं, जो जीवनभर की सजा है. उसे अपनी अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा.'

सिंह पर कई कानूनी धाराएं

सिंह पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे, जिनमें धारा 76, 420, 354, 294, 323, 506, 148 और 149 शामिल हैं. यह मामला पीड़िता की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था. यह फैसला पीड़िता को न्याय दिलाने और समाज में इस प्रकार के अपराधों के प्रति कड़ी चेतावनी देने के रूप में देखा जा रहा है. अदालत का निर्णय न केवल पीड़िता के लिए न्याय प्रदान करता है, बल्कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के लिए एक सख्त संदेश भी है.