menu-icon
India Daily

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अस्पताल में भर्ती, सीने के दर्द के चलते हुई दिक्कत

Jagdeep Dhankhar Hospitalised: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद रविवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jagdeep Dhankhar

Jagdeep Dhankhar Hospitalised: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत थी जिसके बाद रविवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. उन्हें सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में निगरानी में रखा गया है. एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग के नेतृत्व में धनखड़ का इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है.

सूत्र के अनुसार, उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी नड्डा ने धनखड़ के भर्ती होने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए एम्स का दौरा किया.

 

कुछ ऐसा रहा जगदीप धनखड़ का राजनीतिक सफर: 

जगदीप धनखड़ ने अपने राजनीतिक सफर में जनता दल, कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 1989 से 1991 तक 9वीं लोकसभा में जनता दल के सदस्य के  तौर पर झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. सन् 1991 में वो कांग्रेस में शामिल हुए और इसी साल अजमेर लोकसभा क्षेत्र से आम चुनाव लड़ा. हालांकि, वो चुनाव हार गए. 

इसके बाद वे 1993 से 1998 तक राजस्थान की किशनगढ़ विधानसभा सीट से सदस्य के तौर पर 10वीं विधानसभा में रहे. 1998 में उन्होंने झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन तीसरे स्थान पर रहे. इसके बाद 2003 में वे भाजपा में शामिल हो गए और 2008 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के सदस्य के तौर पर भूमिका निभाई. 2016 में उन्होंने भाजपा के कानूनी और विधायी मामलों के डिपार्टमेंट का नेतृत्व किया. 20 जुलाई 2019 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया.