menu-icon
India Daily

PM आवास से भी बड़े प्लॉट पर बना Vice President का घर, जानिए कहां है नया उपराष्ट्रपति निवास

Vice President New House: देश के उपराष्ट्रपति के लिए अब एक नया सरकारी आवास तैयार हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा उपराष्ट्रपति अब इस घर में शिफ्ट भी हो गए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Vice President's Enclave
Courtesy: The Indian Express

देश की राजधानी दिल्ली के लुटियंस वाले इलाके को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत कई इमारतों को नए सिरे से बनाया जा रहा है. देश को नई संसद भी मिल चुकी है. अब खबरों में देश के उपराष्ट्रपति का नया आवास है. इससे पहले देश के उपराष्ट्रपति मौलाना आजाद रोड पर स्थिल बंगला नंबर 6 पर रहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इस बंगले को भी तोड़ा जाना है. यही वजह है कि उपराष्ट्रपति का नया घर बनकर तैयार हो गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने नए आवास में शिफ्ट भी हो चुके हैं. हालांकि, सरकारी वेबसाइट पर अभी उनका पुराना पता ही लिखा हुआ है. उपराष्ट्रपति का नया आवास 15 एकड़ के एक प्लॉट में बनाया गया है. वहीं, लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सरकारी आवास 12 एकड़ में फैला हुआ है. यानी उपराष्ट्रपति का नया आवास प्रधानमंत्री के मौजूदा आवास से भी बड़ा है.

कहां है उपराष्ट्रपति का नया घर?

उपराष्ट्रपति का यह नया घर वाइस प्रेसिडेंट एनक्लेव में बनाया गया है जो कि नॉर्थ ब्लॉक के ठीक बगल में है. रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फरवरी को इस घर में पूजा करवाई गई थी और जगदीप धकखड़ 3 अप्रैल को इस घर में शिफ्ट हो गए हैं. हालांकि, अभी कुछ सामान शिफ्ट किया जाना बाकी भी है.

उपराष्ट्रपति के इस नए घर में आधुनिक सेक्रेटेरिएट, कॉन्फ्रेंस रूम और स्वीमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. इस घर को वहां बनाया गया है जहां पहले रक्षा मंत्रालय के दफ्तर हुआ करते थे. इसका ठेका झारखंड की कमलादित्य कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था.