menu-icon
India Daily

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे जम्मू, माता वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Vice President Jagdeep Dhankhar
Courtesy: x

Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने दी. उपराष्ट्रपति के इस दौरे को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

उपराष्ट्रपति धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर कटरा पहुंचे हैं। वह यहां श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं. यह समारोह शिक्षा और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है, जिसमें धनखड़ ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी को प्रेरित किया और देश के विकास में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

पुनर्निर्धारित दौरा: पिछले साल रद्द हुआ था कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि धनखड़ को पिछले साल 27 दिसंबर को इसी दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करना था. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद केंद्र सरकार द्वारा राजकीय शोक की घोषणा के कारण उनकी यात्रा का कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया था। इसके चलते उन्होंने अब यह दौरा पूरा किया है.

जम्मू हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

धनखड़ के कटरा रवाना होने से पहले, जम्मू हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी अगवानी की. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.

धार्मिक और शैक्षणिक उद्देश्य का समन्वय

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का यह दौरा धार्मिक और शैक्षणिक उद्देश्य का एक महत्वपूर्ण समन्वय है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ-साथ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उनकी उपस्थिति को विद्यार्थियों और स्थानीय जनता ने बड़े उत्साह के साथ देखा.