सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनीं वाइस एडमिरल आरती
वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक बनी है. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (DGAFMS) की महानिदेशक के तौर पर आरती ने पदभार संभाला है. आरती त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
देश में इस समय महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या डॉक्टरी पेशा व पुलिस विभाग हो. अब तो डिफेंस में भी अधिकारी के तौर पर महिला ने एंट्री कर ली है. वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक बनी है. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (DGAFMS) की महानिदेशक के तौर पर आरती ने पदभार संभाला है. आरती त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
सर्वोच्च रैकिंग वाली महिला अधिकारी बनी सरीन
भारतीय सेना के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सशस्त्र बलों से संबंधित समग्र चिकित्सा नीति मामलों के लिए DGAFMS सीधे रक्षा मंत्रालय के लिए जिम्मेदार है. सरीन भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी बन गई हैं।