menu-icon
India Daily

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG बनीं वाइस एडमिरल आरती

वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक बनी है. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (DGAFMS) की महानिदेशक के तौर पर आरती ने पदभार संभाला है. आरती त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

auth-image
Edited By: Madhvi Tanwar
arti
Courtesy: Social Media

देश में इस समय महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या डॉक्टरी पेशा व पुलिस विभाग हो. अब तो डिफेंस में भी अधिकारी के तौर पर महिला ने एंट्री कर ली है. वाइस एडमिरल आरती सरीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की पहली महिला महानिदेशक बनी है. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (DGAFMS) की महानिदेशक के तौर पर आरती ने पदभार संभाला है. आरती त्रि-सेवा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

सर्वोच्च रैकिंग वाली महिला अधिकारी बनी सरीन

भारतीय सेना के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सशस्त्र बलों से संबंधित समग्र चिकित्सा नीति मामलों के लिए DGAFMS सीधे रक्षा मंत्रालय के लिए जिम्मेदार है. सरीन भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा देने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी बन गई हैं।