Venjaramoodu mass murder case: सोमवार को जब केरल के वेंजरामूडू कस्बे में हुए सामूहिक हत्याकांड में अपनी जान गंवाने वालों को अंतिम विदाई दी गई, तो लोगों की आंखों से आंसू बह निकले और भावनाएं उमड़ पड़ीं.
तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद पांचों पीड़ितों के शव उनके शोकाकुल रिश्तेदारों को सौंप दिए गए. उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए.
23 वर्षीय युवक अफ्फान ने पांच लोगों की निर्मम हत्या
बता दें कि सोमवार को वेंजरामूडू में एक क्रूर हिंसात्मक घटना में 23 वर्षीय युवक अफ्फान ने पांच लोगों की हत्या कर दी थी. अफ्फान की प्रेमिका फरसाना का सुपुर्द-ए-खाक सबसे पहले किया गया. उसके मृत शरीर को पुथुर, वेंजरामूडू में उसके घर वापस लाया गया.
शव को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए रखे जाने के बाद, चिरायिनकीझु कट्टुमुराकल जुमा मस्जिद में अंतिम संस्कार की रस्में की गईं. फरसाना के पिता सुनील चिरायिनकीझु में रहते हैं. परिवार हाल ही में पुथुर में रहने आया था.
पैंगोडे की मुस्लिम जुमा मस्जिद में किया गया सुपुर्द-ए-खाक
अन्य पीड़ितों- अफ्फान की दादी सलमाबी, उसके भाई अफसान, उसके पिता के भाई लतीफ और लतीफ की पत्नी शाहिदा- का सुपुर्द-ए-खाक पैंगोडे की मुस्लिम जुमा मस्जिद में किया गया. सलमाबी और अफसान के शवों को पैंगोडे में उनके घर ले जाया गया, जहां कई स्थानीय लोग और रिश्तेदार उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए. लतीफ और शाहिदा के शवों को उनके अंतिम संस्कार के लिए एसएन पुरम चुल्लालम में उनके घर लाया गया.