Vasundhara Raje Shocking Reaction: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के लिए 9 दिन तक चलें बैठकों के दौर के बाद राज्य को नया सीएम मिल गया है. बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया है. जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे ने ही भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसके बाद विधायक दल ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जता दी. इसी बीच सीएम के नाम के ऐलान से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वसुंधरा राजे के हाथों में एक पर्ची है और उस पर्ची को खोलने के बाद राजे हैरान हो जाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वसुंधरा राजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठी हैं. राजे के हाथ में एक पर्ची है और उस पर्ची को जब राजे खोलती हैं तो हैरान रह जाती हैं. इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वही पर्ची है जिसे प्रस्ताव रखने से पहले राजनाथ सिंह ने राजे को दिया था. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इस पर्ची में भजन लाल शर्मा का नाम था.
वसुंधरा राजे को राजनाथ सिंह ने एक पर्ची दी, उन्होंने खुशी से खोली तो झटका लग गया.. क्योंकि उसमें नाम निकला- भजन लाल शर्मा.#RajasthanCM #RajasthanNewCM #rajasthanchiefminister #RajnathSingh #VasundharaRaje #BhajanlalSharma | दीया कुमारी | प्रेम चंद | श्री वासुदेव | ब्राह्मण समाज pic.twitter.com/DBwSnfuwNv
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) December 12, 2023
मंच पर भावुक नजर आईं वसुंधरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी की ओर भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगने के बाद वसुंधरा राजे मंच पर भावुक नजर आईं. राजे के चेहरे पर साफ तौर पर निराशा देखने को मिल रहा था. वसुंधरा राजे सीएम के नाम का ऐलान होने के बाद भावुक नजर आ रहीं थीं.
सीएम की रेस में नहीं थे भजन लाल
राजस्थान विधानसभा में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद भजन लाल शर्मा दूर-दूर तक मुख्यमंत्री के रेस में नहीं थे. सीएम बनने की रेस में राजे का नाम सबसे आगे चल रहा है. राजे के अलावा इस रेस में बाबा बालकनाथ, सीपी जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम बिरला, दीया कुमारी का नाम भी चल रहा था.