CM पद सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे की जेपी नड्डा से मुलाकात, जानें दावेदारी कितनी भारी!

 राजस्थान में CM पद पर बरकरार सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

नई दिल्ली: राजस्थान में CM पद पर बरकरार सस्पेंस के बीच वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान वसुंधरा राजे के साथ उनके बेटे और झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह मौजूद रहे. सीएम पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच वसुंधरा राजे और नड्डा की मुलाकात सियासी तौर पर बेहद अहम मानी जा रही है. राज्यस्थान में बड़ी जीत हासिल करने के बाद सीएम पद पर वसुंधरा राजे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. ऐसे में अब बीजेपी हाईकमान को फैसला करना है कि वो राजस्थान का अगला सीएम किसे चुनती है.  ]

'BJP जल्द नियुक्त करेंगी पर्यवेक्षक'

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी जल्द ही पर्यवेक्षक नियुक्त करेंगी. नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक जयपुर में नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद सीएम चेहरे पर सहमति बनाएगे. भेजे गए पर्यवेक्षक इस बैठक में विधायकों की पंसद पूछने के साथ-साथ और आलाकमान के फैसले से अवगत कराया जाएगा. उसके बाद सीएम चेहरे के ऐलान के साथ सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.   

जानें वसुंधरा राजे ने आलाकमान को क्या दिया भरोसा? 

बीते दिनों वसुंधरा की ओर से डिनर डिप्लोमेसी और प्रेशर पॉलिटिक्स के खबरों के बीच उनकी ओर से सफाई भी सामने आयी. चुनाव नतीजों के बाद पार्टी हाईकमान पर दवाब बनाने को लेकर वसुंधरा राजे ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी की लाइन से बाहर नहीं जाएंगी. वह पार्टी के फैसले के साथ रहेगी. ऐसे में आज की मुलाकात के बाद सियासी तस्वीर उभर कर सामने आने की उम्मीद है. वसुंधरा राजे ने जिस तरह से अपने समर्थन में 40 विधायकों को आगे किया है उससे आलाकमान की मुश्किलें भी ​बढ़ती दिख रही हैं. यही कारण है कि अब तलब किया गया है. अब आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर सियासी ऊंट किस करवट बैठता है.