Champions Trophy 2025

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? CM सस्पेंस के बीच दिल्ली में वसुंधरा राजे, बोलीं- बहू को देखने आई थी

भाजपा ने अभी तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्रियों की घोषणा नहीं की है. दिल्ली में भाजपा की आज एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

Suspense Continues Over Rajasthan chief minister Name: एक ओर आज जहां कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के शपथ लेंगे, वहीं भाजपा ने अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा आज एक अहम बैठक करने वाली है. बैठक में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम पर फैसला हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा तीनों राज्यों में नए मुख्यमंत्री चेहरे चुनना चाहती है.

उधर, मुख्यमंत्रियों के नामों के ऐलान से पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और सीएम पद की प्रबल दावेदारों में से एक वसुंधरा राजे बुधवार रात दिल्ली पहुंचीं. यहां जब उनसे भाजपा की आज होने वाली बैठक या राजस्थान के मुख्यमंत्री चयन पर सवाल पूछा गया, तो वे सवालों को टाल गईं. एयरपोर्ट के बाहर वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं अपनी बहू से मिलने दिल्ली आई हूं.

वसुंधरा ने किया है शक्ति प्रदर्शन?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा के कई विधायकों ने वसुंधरा राजे से शिष्टाचार मुलाकात के लिए उनके आवास पर गए थे. विधायकों ने स्पष्ट किया कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं था. कुछ विधायकों ने कहा कि जनता चाहती है कि वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनें, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ही मुख्यमंत्री का फैसला करेगा. उधर, मुख्यमंत्री के तौर पर 40 साल के महंत बालकनाथ का नाम भी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बालकनाथ भी नाथ संप्रदाय से हैं. इनके अलावा, दीया कुमार, ओम माथुर समेत कई अन्य नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं.