menu-icon
India Daily

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? CM सस्पेंस के बीच दिल्ली में वसुंधरा राजे, बोलीं- बहू को देखने आई थी

भाजपा ने अभी तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्रियों की घोषणा नहीं की है. दिल्ली में भाजपा की आज एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Vasundhara Raje in Delhi

हाइलाइट्स

  • जेपी नड्डा से आज मुलाकात कर सकती हैं वसुंधरा राजे
  • राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के CM के नाम का ऐलान आज!

Suspense Continues Over Rajasthan chief minister Name: एक ओर आज जहां कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के शपथ लेंगे, वहीं भाजपा ने अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है. कहा जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा आज एक अहम बैठक करने वाली है. बैठक में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम पर फैसला हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा तीनों राज्यों में नए मुख्यमंत्री चेहरे चुनना चाहती है.

उधर, मुख्यमंत्रियों के नामों के ऐलान से पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और सीएम पद की प्रबल दावेदारों में से एक वसुंधरा राजे बुधवार रात दिल्ली पहुंचीं. यहां जब उनसे भाजपा की आज होने वाली बैठक या राजस्थान के मुख्यमंत्री चयन पर सवाल पूछा गया, तो वे सवालों को टाल गईं. एयरपोर्ट के बाहर वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं अपनी बहू से मिलने दिल्ली आई हूं.

भाजपा के जीते सांसदों ने दिया है इस्तीफा

बता दें कि बुधवार को विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया और पीएम मोदी से मुलाकात की. इनमें मध्य प्रदेश से नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठा, राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह और राजस्थान से राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीना और दीया कुमारी शामिल हैं. 

वसुन्धरा राजे दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वसुंधरा राजे तीसरे कार्यकाल की महत्वकांक्षा रखतीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, वसुंधरा राजे आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकतीं हैं. हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा 199 में से 115 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं, सत्ता में काबिज कांग्रेस को 69 सीटें हासिल हुईं हैं.

वसुंधरा ने किया है शक्ति प्रदर्शन?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा के कई विधायकों ने वसुंधरा राजे से शिष्टाचार मुलाकात के लिए उनके आवास पर गए थे. विधायकों ने स्पष्ट किया कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं था. कुछ विधायकों ने कहा कि जनता चाहती है कि वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनें, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ही मुख्यमंत्री का फैसला करेगा. उधर, मुख्यमंत्री के तौर पर 40 साल के महंत बालकनाथ का नाम भी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बालकनाथ भी नाथ संप्रदाय से हैं. इनके अलावा, दीया कुमार, ओम माथुर समेत कई अन्य नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं.