menu-icon
India Daily

'वरुण गांधी मेंटल है, कमरा बंद करके मोदीजी को गाली देता है...', कभी करीबी रहे सोनू-मोनू ने ये क्या कह दिया?

Varun Gandhi: सुल्तानपुर के बाहुबली नेताओं में गिने जाने वाले सोनू सिंह और मोनू सिंह ने आरोप लगाए हैं कि मेनका गांधी जानबूझकर उनके पीछे पड़ी हैं और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर तंग करने में लगी हुई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sonu Singh with Akhilesh Yadav
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट का चुनाव इस बार काफी रोमांचक हो गया है. 2019 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़े चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए हैं. उनके बाई यशभद्र सिंह उर्फ मोनू भी अब सपा के ही साथ हैं. चुनाव से ठीक पहले सपा में इन दोनों भाइयों की एंट्री से समीकरण बदल गए हैं. 2014 में वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने वाले सोनू-मोनू ने उन पर कुछ हैरान करने वाली बातें कही हैं. मोनू सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि वरुण गांधी मेंटल हैं और कमरा बंद करके आधे-आधे घंटे तक सिर्फ नरेंद्र मोदी को गाली देते रहते हैं.

लंबे समय तक बीजेपी में रहे सोनू सिंह और मोनू सिंह विधायक भी रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से ही मेनका गांधी, वरुण गांधी से सोनू-मोनू की अदावत शुरू हो गई थी. अब इन दोनों भाइयों का आरोप है कि मेनका गांधी के इशारे पर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लाद दिए गए हैं. उनका यह भी कहना है कि मेनका गांधी और सुल्तानपुर के बीजेपी विधायक मिलकर इन दोनों भाइयों की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं.

वरुण गांधी पर बरस पड़े मोनू सिंह

एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में वरुण गांधी के बारे में मोनू सिंह ने कहा, 'वरुण गांधी पागल है, आधा मेंटल है, सही बता रहे हैं आपको. हम साथ रहकर देख चुके हैं न, कमरे में बंद करके सिर्फ मोदीजी को गाली देता है. हम पांच साल उनकी मदद किए हैं, हम जान रहे हैं कि वह कैसे आदमी हैं. पार्टी के नाम पर जीतते रहे हैं. अब काहे नहीं लड़ गए? इस बार लड़ जाते तो हैसियत पता चल जाती.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम बीजेपी में थे इसलिए मोदीजी के नाम पर उनकी मदद कर रहे थे. हमने अपने पैसे पर उनको चुनाव लड़ाया. सुल्तानपुर और इसौली में हमने वोट डलवाने के लिए एक बस्ते के लिए भी उनसे पैसा नहीं लिया.' सोनू-मोनू का आरोप है कि मेनका गांधी उनके पीछे पड़ी हैं और फंसाने के लिए प्रशासन और पुलिस का दुरुपयोग कर रही हैं.

बता दें कि सुल्तानपुर से एक बार फिर बीजेपी ने मेनका गांधी को चुनाव में उतारा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामभुआल निषाद उनका मुकाबला कर रहे हैं. सपा में शामिल होने के बाद सोनू-मोनू का कहना है कि जो अखिलेश यादव कहेंगे, वह सुल्तानपुर में वही करेंगे. ऐसे में मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर की सीट जीतना अब टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. पिछली बार भी वह सोनू सिंह से मामूली अंतर से चुनाव जीत पाई थीं.