Gyanvapi Case में बड़ा फैसला, हिंदुओं को व्यास जी के तहखाने में मिली पूजा की अनुमति
Varanasi Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष को व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार दे दिया है.
Varanasi Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है. ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा करने की मांग से जुड़ी याचिका पर कल यानी मंगलवार (30 जनवरी 2024) को वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ करने इजाजत की मांगी थी. दोनों पक्षों के दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब इसी मामले में जिला जज ने अपना फैसला सुना दिया है.
सात दिनों के भीतर शुरू होगी पूजा
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "...पूजा सात दिनों के भीतर शुरू होगी. सभी को पूजा करने का अधिकार होगा...हिंदू पक्ष को 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की इजाजत दी गई. जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्था करनी होगी."