menu-icon
India Daily

G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में PM मोदी का संबोधन, बोले- 'काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर'

पीएम मोदी ने वाराणसी में G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में एक वीडियो संदेश में कहा कि काशी ना केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, बल्कि यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित सारनाथ भी है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में PM मोदी का संबोधन, बोले- 'काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर'

PM Modi G20 Culture Working Group Meeting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में G20 देशों की कल्चरल ग्रुप मीटिंग का शुक्रवार (25 अगस्त) को समापन हो गया. अब शनिवार यानी 26 अगस्त को संस्कृति मंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए संस्कृति मंत्रियों को संबोधित किया. पीएम मोदी आज ही अपनी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा के बाद भारत वापस लौटे हैं.

दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है वाराणसी

पीएम मोदी ने वाराणसी में G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में एक वीडियो संदेश में कहा, "मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है. काशी ना केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, बल्कि यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित सारनाथ भी है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. ये वास्तव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है."

 

'हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को महत्व देते हैं'

पीएम मोदी ने कहा, "संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता होती है. ये हमें विविध पृष्ठभूमियों और दृष्टिकोणों को समझने में सक्षम बनाता है. हम अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर गर्व करते हैं. हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं." पीएम ने ये भी कहा कि सांस्कृतिक विरासत सिर्फ वो नहीं है जो पत्थर में गढ़ी जाती है, ये परंपराएं, रीति-रिवाज और त्योहार भी हैं जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं. हमारा मानना है कि विरासत आर्थिक विकास और विविधीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है."

यह भी पढ़ें: PM Modi ISRO Visit: पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 और चंद्रयान-2 के लैंडिंग प्वाइंट का किया नामकरण...'शिव शक्ति' और 'तिरंगा' रखा नाम