Vadodara Road Accident: CCTV फुटेज से खुली पोल, हादसे से पहले नशे में धुत था आरोपी; देखें VIDEO
नए सीसीटीवी फुटेज में वडोदरा में हुई एक दुर्घटना के संदिग्ध और उसके साथी को घटना के कुछ मिनट पहले देखा गया है. इस दुर्घटना में उसने कथित तौर पर नशे की हालत में एक महिला की जान ले ली और चार अन्य को घायल किया.
Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा में हुए भीषण सड़क हादसे से कुछ मिनट पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी रक्षित चौरसिया और उसका दोस्त दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए थे.
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रक्षित और उसका दोस्त प्रांशु दुर्घटना से कुछ देर पहले एक दोस्त के घर पर मौजूद थे. वीडियो में रक्षित को हाथ में बोतल लिए दिखाया गया है, हालांकि, उसमें क्या था यह स्पष्ट नहीं हो सका. लगभग 45 मिनट तक वहां रुकने के बाद दोनों अपनी कार में रवाना हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, पहले प्रांशु ने ड्राइवर की सीट ली, लेकिन रवाना होने से पहले रक्षित ने उसकी जगह ले ली और गाड़ी खुद चलाने लगा. कुछ ही देर बाद, वडोदरा की सड़कों पर उसकी तेज रफ्तार कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
नशे में चूर आरोपी की हैरान करने वाली हरकत
बताते चले कि हादसे के बाद जब स्थानीय लोगों ने रक्षित को कार से बाहर निकाला, तो वह चिल्ला रहा था, ''एक और राउंड, एक और राउंड!'' इससे साफ होता है कि वह पूरी तरह नशे में था और अपनी गलती का अहसास भी नहीं था.
पुलिस कार्रवाई और आरोपी का बयान
स्थानीय लोगों ने रक्षित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसे और उसके दोस्त प्रांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, रक्षित ने पुलिस को दिए बयान में शराब पीने से इनकार किया और कार की गति 50 किमी प्रति घंटा बताई.
पहले भी कर चुका था हंगामा
हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि फरवरी में रक्षित और उसके दोस्तों को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस के हवाले किया गया था. स्थानीय लोगों ने तब भी उसकी पिटाई की थी, लेकिन वह सुधरने की बजाय और लापरवाह होता चला गया.