menu-icon
India Daily

Vadodara Car Crash:वडोदरा में 3 लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया क्यों ले रहा था 'निकिता' का नाम, वजह जान पुलिस वालों के होश उड़े

वडोदरा कार एक्सिडेंट जहां 23 साल के लॉ स्टूडेंट, रक्षित चौरसिया ने एक तेज रफ्तार कार पर कंट्रोल खो दिया और पांच पैदल चल रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vadodara Car Accident
Courtesy: Social Media

Vadodara Car Accident: वडोदरा कार एक्सिडेंट ने सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर एक बार फिर लोगों में आक्रोश पैदा किया है. यह घटना 14 मार्च, 2025 को करेलीबाग में हुई थी. जहां 23 साल के लॉ स्टूडेंट, रक्षित चौरसिया ने एक तेज रफ्तार कार पर कंट्रोल खो दिया और पांच पैदल चल रहे यात्रियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक रक्षित चौरसिया नशे में था, और उसने तेज रफ़्तार कार पर कंट्रोल खो दिया. ऑनलाइन सामने आए वीडियो में, वहां मौजूद लोग रक्षित पर कार को ओवर-सीट करने का आरोप लगाते हुए दिखाई दिए. वीडियो में रक्षित चिल्लाते हुए कह रहा था, 'एक और राउंड, एक और राउंड'. कार रक्षित के दोस्त प्रशुन चौहान की थी, जो साथ वाली सीट पर था. रक्षित ही कार चला रहा था और उसने कार को बहुत तेज गति से चलाया. इसके बाद, कार दो स्कूटरों से टकरा गई और लोगों को घसीटते हुए स्टॉप पर आ गई.

क्यों निकिता का नाम चिल्ला रहा था रक्षित चौरसिया

वीडियो में, रक्षित चौरसिया को 'निकिता' का नाम चिल्लाते हुए देखा गया था. वह अजीब तरीके से व्यवहार कर रहा था. उसने 'निकिता, निकिता, निकिता माय...' जैसे नाम चिल्लाए और फिर कहा, 'ओम नमः शिवाय...'. हालांकि यह घटना जितनी चौंकाने वाली और गंभीर है, नेटिजेंस 'निकिता कौन है?' सवाल के साथ कमेंट में उमड़ रहे हैं. लोगों को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या करने की जरुरत है, इसकी बजाय गपशप खोजने की उनकी इच्छा के लिए फटकार लगाई गई थी, रक्षित चौरसिया ने बताया कि वह यह नाम क्यों चिल्ला रहा था. 

एएनआई से बात करते हुए रक्षित ने बताया कि घबराहट की वजह से उनके मुंह से लड़की का नाम निकल गया. रक्षित ने कहा, 'लड़की का नाम अचानक निकल गया. क्योंकि मैं घबराहट की स्थिति में था.'

भांग पीकर गाड़ी चला रहा था रक्षित चौरसिया 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षित चौरसिया ने भांग पीने का दावा किया है. इस बारे में और बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने शराब नहीं पी थी और वे 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से कार चला रहे थे. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित के परिवार से मिलना चाहेंगे, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि उनकी लापरवाही की वजह से किसी की जान चली गई.