Vadodara Airport News: वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला. पुलिस के अनुसार, जानकारी के बाद ईमेल के ज़रिए भेजे गए बम की धमकी की जांच की, जिसे बाद में झूठा पाया गया. जानकारी के मुताबिक, वडोदरा के हरनी एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार सुबह धमकी भरा ईमेल मिला. इसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड द्वारा एयरपोर्ट कैंपस की तलाशी ली.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने कहा कि धमकी भरे ईमेल के बाद एयरपोर्ट कैंपस और फनल एरिया की तलाशी ली गई. पड़ताल के बाद सामने आया कि धमकी झूठी थी. पुलिस के मुताबिक, [email protected] से भेजे गए ईमेल में गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट और भुज के एयरपोर्ट का उल्लेख किया गया था, लेकिन बम का स्थान नहीं बताया गया था. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (4) (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत हरनी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
घटना की शिकायत हरानी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ यूनिट एएसजी में काम करने वाले प्रदीप कुमार डी ने दर्ज कराई है. हरणी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास सीआईएसएफ की आईडी पर जनरल शिवा जनरल शिवा 76rediffmail.com पर मेल किया.
अंग्रेजी में ई-मेल किया जिसमें अंग्रेजी में संदेश लिखा था कि मैंने उनके अहंकार को गुदगुदाया है और उन्हें निराश किया है! हाहाहा! परिणाम? बूम, बूम और बैंग्स! बड़े बड़े धमाके!! होहोहोहोहो! न रुकना, न भागना! खेल शुरू करते हैं! जय महाकाल जय मां आदिशक्ति.
एसीपी जीबी बंभानिया ने बताया कि सीआईएसएफ कंट्रोल को एक मेल मिला, तुरंत पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने अंदर और बाहर चेकिंग की. तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी की मीटिंग बुलाई गई जिसमें एसओजी, डीसीपी, क्राइम ब्रांच, सेंट्रल आईबी, लोकल आईबी और स्थानीय पुलिस शामिल हुई. ये मेल किसी अज्ञात व्यक्ति ने भेजा है, जिसकी फिलहाल गंभीरता से जांच चल रही है.
वडोदरा हरणी एयरपोर्ट को 4 महीने पहले ही एक ईमेल धमकी मिल चुकी है और तब भी चेकिंग की गई थी और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. फिर इस तरह की धमकी को लेकर एक बार फिर पुलिस हरकत में आ गई है. 12 मई 2024 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक हफ्ते के अंदर दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एक अज्ञात ई-मेल आईडी से अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसे लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ग्राउंड स्टाफ और एयरलाइंस स्टाफ को सभी यात्रियों की सघन जांच करने के सख्त निर्देश दिए गए थे.
6 मई 2024 को लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले अहमदाबाद के कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसकी पुलिस ने गहन जांच की थी. अब एक बार फिर पुलिस की भागदौड़ जैसी घटना सामने आई है, जिसमें गुजरात के सबसे व्यस्त अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बम से हमला किया गया है.
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इस समय छुट्टियों के कारण यात्रियों की भारी भीड़ है. ऐसे वक्त में ऐसी धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. अहमदाबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी और सभी यात्रियों की सघन जांच की जाएगी.