menu-icon
India Daily

चीफ सेक्रेटरी के पद से रिटायर होंगे वी वेणु, उन्हीं की पत्नी शारदा मुरलीधरन संभालेंगी जिम्मेदारी, समझिए क्यों?

राज्य मंत्रिमंडल ने सारदा जी मुरलीधर 49वें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया है. दरअसल यहां के मौजूदा चीफ सेक्रेटरी डाक्टर वी.वेणु के 31 अगस्त को रिटायर होने जा रहे हैं. इसलिए यह फैसला लिया गया है. राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पति-पत्नी की जोड़ी लगातार शीर्ष नौकरशाही पद पर आसीन होगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
v venu and his wife Sarada Muraleedharan
Courtesy: Social Media

केरल में राज्य मंत्रिमंडल के 49वें मुख्य सचिव के रूप में सारदा जी मुरलीधर की नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है. वह अपने पति और वर्तमान मुख्य सचिव सचिव वी वेणु की जगह लेंगी. वे 31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं. राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पति-पत्नी की जोड़ी लगातार शीर्ष नौकरशाही पद पर आसीन होगी.1990 बैच की आईएएस अधिकारी सरदा वर्तमान में स्थानीय स्वशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव है. वह केंद्र और राज्य दोनों में अलग-अलग विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं.

सारदा जी मुरलीधर 2006 से 2012 तक कुटुम्बश्री मिशन का नेतृत्व किया और इस पद पर अपनी प्रशासनिक कुशलता साबित की है.

कौन हैं सारदा जी मुरलीधर?

केंद्र में सारदा जी मुरलीधर ने भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया है. उन्होंने पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया और ग्राम पंचायत विकास योजनाओं की अवधारणा और प्रचार के लिए जिम्मेदार थी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की महानिदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सारदा ने पाठ्यक्रम के दोबारा गठन और कई रणनीतिक परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

49वें मुख्य सचिव सचिव होंगी सारदा जी मुरलीधर

उन्होंने अन्य पदों के अलावा अनुसूचित जाति विकास, समाज कल्याण और कालेजिएट शिक्षा विभागों के निदेशक के रूप में काम किया है. पहले भी IAS जोड़े वी रामचंद्रन-पद्मा रामचंद्रन, बाबू जैकब-लिजी जैकब मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं.

चीफ सेक्रेटरी के पद से रिटायर होंगे वी वेणु

बता दें कि मौजूदा चीफ सेक्रेटरी डाक्टर वी.वेणु के 31 अगस्त को रिटायर होने जा रहे हैं. बीते बुधवार को कैबिनेट की बैठक में केरल सरकार ने शारदा को मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त करने का फैसला लिया है.

 

 

ये भी देखें