menu-icon
India Daily

छोटी सी कहासुनी पर बदमाशों ने मचाया हंगामा, तलवार और हथियारों से तोड़ी कार; जान से मारने की भी दी धमकी

उत्तराखंड के रुद्रपुर इलाके में बदमाशों ने एक घर में घुसकर हमला करने की कोशिश की. घर का मेन गेट बंद होने की वजह से बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार पर तलवार और डंडों से वार किया और तोड़-फोड़ मचा दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand News
Courtesy: Twitter

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रपुर इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां बदमाशों ने लोगों के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया. हाथों में तलवार और धारदार हथियार लेकर बदमाश गली में घूम रहे थे. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे के दौरान आरोपियों ने तलवार और डंडों से खड़ी कार को तोड़ने की कोशिश की. कहा जा रही है कि छोटी कहा-सुनी के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी दी. 

इस घटना का पूरी वीडियो सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गया. पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज की और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @askbhupi नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट किए वीडियो के मुताबिक यह घटना रुद्रपुर के आदर्श कालोनी की है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा,'जिस प्रदेश में छोटी सी टिप्पणी या मीम्स पर युवकों को घर से उठाया जाता है उसी प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं उन्हें कानून का खौफ नहीं.  वीडियो रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी का है जहां छोटी सी कहासुनी पर नंगे तलवार और धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। बाकी तो आप वीडियो में देख सकते हैं.'

पड़ोसियों ने क्या कहा?

आदर्श कॉलोनी निवासी गुलशन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात में करीब नौ बजे घर में पूरा परिवार मौजूद था और तभी पड़ोस के घर में बदमाशों ने घुसने की कोशिश की और गाली-गलौज कर मारने की धमकी भी दी. थोड़ी देर बाद बदमाश तलवार और धारदार हथियारों लेकर आए को बाहर खड़ी गाड़ी पर तोड़-फोड़ करने लगे. 

फरार हुए आरोपी 

बाहर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त, गाली -गलौज और धमकी देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना के कारण इलाके में दहशत फैल गई है. घटना को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.