उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 14 की मौत; अस्पताल पहुंचे CM धामी
Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस टेंपो ट्रैवलर में 26 लोग सवार थे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके बताया है कि घटनास्थल के लिए अधिकारियों को रवाना कर दिया गया है और लोगों को बचाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. फिलहाल, हादसे की वजह का पता नहीं चला है.
Rudraprayag Tempo Traveller Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ब्रदीनाथ हाइवे के पास एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कुल 26 लोग सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में अभी तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उनके परिवारजनों को सूचना दी जा रही है. अच्छे इलाज के सारे प्रबंध अस्पताल द्वारा किए गए हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. आईजी गढ़वाल ने बताया है कि इस हादसे में अब तक 7 लोगों को एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल SDRF का कहना है कि इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.