Rudraprayag Tempo Traveller Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ब्रदीनाथ हाइवे के पास एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कुल 26 लोग सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में अभी तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जा रहा है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा घायलों का इलाज कराया जा रहा है और उनके परिवारजनों को सूचना दी जा रही है. अच्छे इलाज के सारे प्रबंध अस्पताल द्वारा किए गए हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. आईजी गढ़वाल ने बताया है कि इस हादसे में अब तक 7 लोगों को एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल SDRF का कहना है कि इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
Rudraprayag Tempo Traveller accident: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has ordered the District Magistrate Rudraprayag to investigate the incident. On the instructions of the Chief Minister, the seriously injured passengers have been airlifted to AIIMS Rishikesh:… pic.twitter.com/tUHBLVEfft
— ANI (@ANI) June 15, 2024
गढ़वाल के आईजी करण सिंह नग्याल ने बताया है, 'पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग घटनास्थल पर हैं. उन्होंने बताया है कि एक टेंपो ट्रैवलर नोएडा से रुद्रप्रयाग की तरफ जा रही थी. रुद्रप्रयाग से पहले रैतोली जगह है, वहां पर 150 से 200 मीटर गहरी खाई है. यह गाड़ी उसी खाई में गिर गई है. 9 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. ड्राइवर भी बहुत गंभीर रूप से घायल हो गया है इसलिए स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कुल कितने लोग इस गाड़ी में सवार थे. रेस्क्यू ऑपेरशन पूरा होने के बाद ही इसके बारे में अच्छे से बताया जा सकेगा. पुलिस अधीक्षक वहीं हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.'
#WATCH | Uttarakhand: A tempo traveller, with about 17 passengers on board, fell into a deep gorge near Badrinath Highway in Rudraprayag. Rescue work is being carried out by SDRF and Police team. So far, two injured have been sent to the hospital by the team through ambulance.… pic.twitter.com/5v9nhLFL4B
— ANI (@ANI) June 15, 2024
हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'
#WATCH | Uttarakhand: 8 people died when a tempo traveller fell into a deep gorge near Badrinath Highway in Rudraprayag. Rescue operation underway.
— ANI (@ANI) June 15, 2024
(Video: SDRF) pic.twitter.com/vBAQCnioyO
टेंपो ट्रेवलर में 23 यात्री सवार थे. जहां हादसा हुआ वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चर रहा है. 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे. जब टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा तो तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू का काम शुरू किया. पुलिस के साथ मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद हैं.
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Received the sad news of the road accident in Rudraprayag, Uttarakhand. My condolences are with the families of those who lost their lives in this accident. The local administration and SDRF teams are engaged in relief and rescue work and… https://t.co/zYNMQN9ESn pic.twitter.com/L22B2OYJtF
— ANI (@ANI) June 15, 2024