Uttarakhand Pithoragarh Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दशहरे के दिन एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गाड़ी में 6 लोग सवार बताए जा रह हैं. हादसे में इन सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है. गहरी खाई और नदी के तेज बहाव की वजह से पुलिस और एसडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या भी है, जिसके कारण रेस्क्यू टीमों के बीच आपसी संपर्क में भी दिक्कत हो रही है.
घटना को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि हादसा गूंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब पर्यटक आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे. जब पर्यटकों की गाड़ी धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास पहुंचे तभी उनकी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. मौके से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना पांगला, थाना धारचूला पुलिस और एसडीआरएफ के जवान पहुंचे. अलग-अलग टीमों ने खाई में जाकर रेस्क्यू करने की कोशिश की लेकिन गहराई अधिक होने के कारण सफल नही हो सके. रेस्क्यू के लिए पुलिस सुबह होने का इंतजार कर रही है. इंस्पेक्टर धारचूला का कहना है कि जहां ये हादसा हुआ है, वहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से टीमों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
साथब्रदा परैदा
नीलाला पन्नोल
मनीष मिश्रा
प्रज्ञा
हिमांशु कुमार
बीरेंद्र कुमार
यह भी पढ़ें: विदिशा विधानसभा सीट पर एक अनार सौ बीमार वाले हालात, जानें BJP में कितने दावेदार!