उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की किच्छा विधानसभा सीट से विधायक तिलकराज बेहड़ ने एक बार फिर स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. जहां सोमवार (10 फरवरी) को जब बिजली विभाग की टीम शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो विधायक बेहड़ ने इसका विरोध करते हुए कर्मचारियों से नोकझोंक की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर को सड़क पर तोड़कर फेंक दिया, जिससे स्थिति और भी गर्म हो गई।
विधायक ने किया विरोध, मीटर तोड़कर फेंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ और उनके समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने के काम को रुकवाया. इस दौरान जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जब मीटर लगाने की कोशिश की, तो विधायक ने न केवल मीटर छीनकर सड़क पर तोड़े, बल्कि बिजली कर्मियों को भी कड़ी चेतावनी दी. विधायक के इस रौद्र रूप को देखकर विद्युत विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के काम को छोड़ कर वहां से लौट गए.
उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने सड़क पर फेंककर कई प्रीपेड बिजली मीटर तोड़ दिये। मीटर डब्बा पैक दिख रहे हैं। किच्छा विधायक बेहड़ का आरोप है कि प्री-पेड बिजली मीटर गरीबों के हित में नहीं है। pic.twitter.com/xK9ozXurIx
— thehillnews.in (@thehill_news) February 10, 2025
स्मार्ट मीटर के खिलाफ विधायक की कड़ी चेतावनी
विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा, "जो उपभोक्ता अपनी इच्छा से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहते हैं, उनका हम विरोध नहीं करेंगे. लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने से मना किया है, वहां किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े. यह पहली बार नहीं है जब विधायक ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ आवाज उठाई है, इससे पहले भी वह इस मुद्दे पर विरोध कर चुके हैं.
स्मार्ट मीटर विवाद: अब क्या होगा?
किच्छा विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के मामले को लेकर लगातार विवाद उठते रहे हैं. विधायक तिलकराज बेहड़ का कहना है कि यह उपभोक्ताओं के खिलाफ एक जबरन कदम है और यह उनकी सहमति के बिना लागू नहीं होने दिया जाएगा.