menu-icon
India Daily

कांग्रेस MLA ने तोड़े बिजली के प्रीपेड मीटर, विभाग के कर्मचारियों को भगाया, वीडियो में देखें फुल टशन

विधायक ने कहा कि जो उपभोक्ता अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगाना चाहता है वह उसका विरोध नही करेंगे. लेकिन जो लोग स्मार्ट मीटर नही लगाना चाहते हैं. वहां किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
किच्छा विधायक ने किया प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की किच्छा विधानसभा सीट से विधायक तिलकराज बेहड़ ने एक बार फिर स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. जहां सोमवार (10 फरवरी) को जब बिजली विभाग की टीम शंकर फार्म में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो विधायक बेहड़ ने इसका विरोध करते हुए कर्मचारियों से नोकझोंक की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर को सड़क पर तोड़कर फेंक दिया, जिससे स्थिति और भी गर्म हो गई।

विधायक ने किया विरोध, मीटर तोड़कर फेंका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही विधायक तिलकराज बेहड़ और उनके समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने के काम को रुकवाया. इस दौरान जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जब मीटर लगाने की कोशिश की, तो विधायक ने न केवल मीटर छीनकर सड़क पर तोड़े, बल्कि बिजली कर्मियों को भी कड़ी चेतावनी दी. विधायक के इस रौद्र रूप को देखकर विद्युत विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के काम को छोड़ कर वहां से लौट गए.

स्मार्ट मीटर के खिलाफ विधायक की कड़ी चेतावनी

विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा, "जो उपभोक्ता अपनी इच्छा से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहते हैं, उनका हम विरोध नहीं करेंगे. लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने से मना किया है, वहां किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा, चाहे इसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े. यह पहली बार नहीं है जब विधायक ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ आवाज उठाई है, इससे पहले भी वह इस मुद्दे पर विरोध कर चुके हैं.

स्मार्ट मीटर विवाद: अब क्या होगा?

किच्छा विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के मामले को लेकर लगातार विवाद उठते रहे हैं. विधायक तिलकराज बेहड़ का कहना है कि यह उपभोक्ताओं के खिलाफ एक जबरन कदम है और यह उनकी सहमति के बिना लागू नहीं होने दिया जाएगा.